Wednesday, November, 26,2025

दुग्ध भुगतान महिलाओं के खाते में ही जाना चाहिए

अजमेर: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि भारतीय नस्ल की गायें उन्नत हैं और उनका दूध उच्च गुणवत्ता वाला होता है। उन्होंने पशुपालकों से अधिक से अधिक भारतीय नस्ल की गायों को पालने का आग्रह किया। वे शुक्रवार को पुष्कर में आयोजित अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के सहकार अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे 50 वर्ष पूर्व राजस्थान से थारपारकर और गिर नस्ल की गायें महाराष्ट्र लेकर गए थे, जिनकी दुग्ध क्षमता उत्कृष्ट रही है। उन्होंने कहा कि यदि गायों को पर्याप्त चारा और देखभाल मिले तो वे अधिक दूध देती हैं, परंतु कई पशुपालक उन्हें चरने छोड़ देते हैं और बाद में कम आहार देते हैं, जिससे दूध उत्पादन प्रभावित होता है। इसी वजह से यह गलत धारणा बनी कि भारतीय नस्ल की गायें कम दूध देती हैं।

अधिवेशन में 1400 करोड़ रुपए का बजट मंजूर

सहकार अधिवेशन में अजमेर डेयरी की ओर से 10 प्रस्ताव पारित किए गए और 1400 करोड़ रुपये का बजट भी मंजूर किया गया। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि सहकार क्षेत्र में डेयरी ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। उन्होंने कहा कि पशुपालकों को उनकी मेहनत का पूरा दाम मिलना चाहिए, ताकि वे अपने परिवार का सुचारू रूप से भरण-पोषण कर सकें। राज्यपाल ने डेयरी द्वारा किसानों के हित में किए गए कार्यों की सराहना की और कहा कि पशुपालकों को दिया जाने वाला दूध का भुगतान महिलाओं के खातों में जाना चाहिए, जिससे ग्रामीण परिवारों की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी।

21 नवंबर से मिलेंगे 10 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए दाम

अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने बताया कि राज्यपाल की उपस्थिति में आयोजित यह अधिवेशन पशुपालकों के लिए स्वर्णिम दिन साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि डेयरी ने दुग्ध उत्पादकों को मिलने वाला मूल्य गत वर्ष 54 रुपए 40 पैसे प्रति किलोग्राम दिया था, जिसे अब 21 नवंबर से 10 रुपए प्रति लीटर बढ़ाया जा रहा है। चौधरी ने बताया कि वर्तमान में 40 प्रतिशत दुग्ध भुगतान महिलाओं के खातों में किया जा रहा है, जिसे अब बढ़ाया जाएगा और पशुपालकों की पत्नियों के खातों में भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। चौधरी ने कहा कि दुग्ध क्षेत्र में भारत विश्व में अग्रणी है और इसकी मजबूती के पीछे महिलाओं, छोटे किसानों तथा सहकारिता की अहम भूमिका रही है।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery