Tuesday, November, 25,2025

वी. श्रीनिवास होंगे राजस्थान के नए मुख्य सचिव

जयपुर: राजस्थान में शीर्ष प्रशासनिक फेरबदल की उलटी गिनती शुरू हो गई है। भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार, 1989 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी वी. श्रीनिवास को राज्य का नया मुख्य सचिव बनाए जाने की औपचारिक प्रक्रिया अंतिम चरण में है। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय (DOPT) में उन्हें राजस्थान के लिए रिलीव करने की फाइल पहुंच चुकी है और आदेश किसी भी समय जारी हो सकते हैं। इसके बाद राज्य सरकार उनकी मुख्य सचिव पद पर नियुक्ति के आदेश जारी करेगी। वी. श्रीनिवास इस समय केंद्रीय प्रशासनिक सुधार, लोक शिकायत एवं पेंशन विभाग में सचिव हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से गुरुवार को दिल्ली यात्रा के दौरान जोधपुर हाउस में श्रीनिवास ने अनौपचारिक मुलाकात भी की। दोनों के बीच राज्य के प्रशासनिक मसलों और विकासात्मक नीतियों पर चर्चा हुई।

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छापः हाल ही में वी. श्रीनिवास ने इतिहास रचते हुए इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव साइंसेज (IIAS) के प्रेसिडेंट का चुनाव जीता। यह संस्था 100 साल पुरानी है और पहली बार किसी भारतीय को अध्यक्ष बनने का मौका मिला है। ब्रुसेल्स में हुए चुनाव में श्रीनिवास को 141 में से 87 वोट मिले, जबकि ऑस्ट्रिया के उम्मीदवार को 54 वोट मिले। उनकी इस उपलब्धि को न केवल भारतीय प्रशासनिक सेवा, बल्कि वैश्विक स्तर पर इंडियन गवर्नेस मॉडल की पहचान माना जा रहा है। 1 सितंबर 1966 को तेलंगाना में जन्मे श्रीनिवास का बचपन मलेरिया प्रभावित गांव में बीता। उनके पिता मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में वैज्ञानिक थे, जबकि मां अपने इलाके की पहली महिला वकील थीं। उन्होंने हैदराबाद की उस्मानिया विवि से केमिकल इंजीनियरिंग में B.Tech और M.Tech किया और 22 वर्ष की आयु में IAS बने। AIIMS दिल्ली में डिप्टी डायरेक्टर रहते हुए उन्होंने डिजिटल AIIMS और ई-हॉस्पिटल सिस्टम की शुरुआत की, जिससे मरीजों को लंबी लाइनों से राहत मिली।

पीएमओ के भरोसेमंद अफसरः वी. श्रीनिवास प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के भरोसेमंद अफसर माने जाते हैं। इसी विश्वास के चलते उन्हें हाल ही में केंद्र सरकार के सबसे अहम विभाग, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। 5 से 14 सितंबर तक उन्होंने DOPT सचिव का चार्ज संभाला, जब DOPT सचिव अवकाश पर थे। यह मंत्रालय सीधे PMO से जुड़ा होता है, जहां से रोजाना प्रशासनिक समन्वय और निर्णय लिए जाते हैं। माना जा रहा है कि इसी भरोसे ने राजस्थान में उनके नए कार्यभार की राह और आसान कर दी है। दिल्ली में पिछले आठ साल से तैनात श्रीनिवास को एक ईमानदार, सादगीपूर्ण और कर्मठ प्रशासक के रूप में जाना जाता है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery