Tuesday, November, 25,2025

विकसित राजस्थान 2047 का विजन लागू करना बड़ी जिम्मेदारी: श्रीनिवास

जयपुर: राजस्थान के नए मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने सोमवार दोपहर सोम प्रदोष काल और लाभ-अमृत चौघड़िया के शुभ मुहूर्त में सचिवालय में कार्यभार ग्रहण किया। वे दोपहर 3 बजे सचिवालय पहुंचे, जहां सबसे पहले उन्होंने गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की। ठीक 3 बजकर 10 मिनट पर उन्होंने मुख्य सचिव कार्यालय में विधिवत चार्ज लिया। इस दौरान निवर्तमान मुख्य सचिव सुधांश पंत ने उन्हें पदभार सौंपा। कार्यभार संभालने के बाद वी. श्रीनिवास ने कहा कि राजस्थान उनकी कर्मभूमि है, जहां वे 22 वर्ष की उम्र में आए थे और जहां कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने का अनुभव मिला।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन पर जो भरोसा जताया है, वह उनके लिए बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकसित राजस्थान 2047 का विजन लागू करना उनकी शीर्ष प्राथमिकता रहेगी। श्रीनिवास ने कहा कि राज्य के 2025 में 197 बिलियन डॉलर के अर्थतंत्र को 2028-29 तक 350 बिलियन डॉलर और 2047 तक 4.3 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य है। इसके लिए गरीब, युवा, किसान और नारी शक्ति को केंद्र में रखकर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान के एमओयू को जमीन पर उतारना और राज्य में नए निवेश लाना उनकी प्रमुख फोकस एरिया होंगे।
कार्यक्रम में जिलों के फील्ड ऑफिसर्स को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जोड़ा गया।

राजस्थान के अनुभव का लाभ मिलेगा

उन्होंने अपने प्रशासनिक कॅरिअर का उल्लेख करते हुए बताया कि उन्होंने नागौर में प्रोबेशन किया, भीलवाड़ा और निंबाहेड़ा में एसडीएम रहे और वित्त, स्वास्थ्य, योजना तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभागों में सचिव के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई। वे राजस्थान कर बोर्ड व राजस्व मंडल के अध्यक्ष भी रहे। केंद्र में प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग के सचिव रहते हुए भी वे राजस्थान के प्रभारी सचिव रहे। उन्होंने कहा कि अपने कॅरिअर में कई दिग्गज मुख्य सचिवों वी.बी.एल. माथुर, एम.एल. मेहता, राजीव महर्षि और सी.एस. राजन के साथ काम करने का अवसर मिला। उन्होंने सुधांश पंत को अपना घनिष्ठ मित्र बताते हुए कहा कि उनसे भी उन्होंने बहुत कुछ सीखा है।

मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास की दिखी 'गुडविल'!

पूर्व मुख्य सचिव सुधांश पंत के विदाई समारोह में भी मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास की गुडविल देखने को मिली। वी. श्रीनिवास ज्वाइनिंग से पहले सुधांश पंत के आवास पहुंचे। पंत के आवास पर दोनों ने साथ लंच किया। लंच के बाद वी. श्रीनिवास और सुधांश पंत दोनों एक साथ सचिवालय पहुंचे। बेहद गरिमा और डिग्निटी से सुधांश पंत को वी. श्रीनिवास ने विदा किया। पूरी ब्यूरोक्रेसी में वी. श्रीनिवास के इस व्यवहार की तारीफ हो रही है। इधर राजस्थान सचिवालय में अब मंगलवार से एक नए युग की शुरुआत होगी। नए मुख्य सचिव औपचारिक रूप से मंगलवार को अपने काम का श्रीगणेश करेंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery