Tuesday, November, 25,2025

प्रदेश को मिला नया मुख्य सचिव, सोमवार को संभालेंगे कार्यभार

जयपुर: राजस्थान की नौकरशाही में 1989 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी वी. श्रीनिवास के राज्य के नए मुख्य सचिव के तौर पर पदभार ग्रहण करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। शुक्रवार को केंद्र सरकार ने उन्हें राजस्थान कैडर में वापस भेजने की मंजूरी दे दी है। कार्मिक मंत्रालय (DOPT) की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया कि राजस्थान सरकार के अनुरोध पर श्रीनिवास क रिपैट्रिएशन स्वीकृत कर लिय गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की हालिया दिल्ली यात्रा के दौरान जोधपुर हाउस में श्रीनिवास से उनकी अनौपचारिक मुलाकात भी हुई, जिसे नौकरशाही हलक में महत्वपूर्ण संकेत माना गया 'सच बेधड़क' ने सबसे पहले राजस्थान के नए मुख्य सचिव के तौर पर श्रीनिवास की नियुक्ति की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी केंद्रीय आदेश जारी हो चुके हैं और अब राज्य सरकार उनके मुख्ख सचिव पद पर नियुक्ति के आदेश जारी कर रही है।

पंत एक दिसंबर तक रहेंगे कैबिनेट सचिवालय में ओएसडी

इधर मौजूदा मुख्य सचिव सुधांश पंत को केंद्र सरकार बिल्कुल भी खाली छोड़ने के मूड में नहीं है। उनकी काबिलियत का पूरा उपयोग करना चाहती है। पहले 10 नवंबर को पंत को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में सचिव बनाकर राजस्थान से केंद्र सरकार में तबादला किया गया था। यह प्रभार वे मंत्रालय के मौजूदा सचिव अमित यादव के सेवानिवृत्त होने के बाद 30 नवंबर को संभालने वाले थे। लेकिन अब श्रीनिवास के सोमवार को सीएस का पद ग्रहण करने के कारण पंत को केंद्र ने कैबिनेट सचिवालय में ओएसडी पद पर अस्थायी तौर पर नियुक्त किया है। पंत यहां 30 नवंबर तक काम करेंगे, उसके बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में सचिव का पद ग्रहण करेंगे।

सोमवार को दोपहर तीन बजे लेंगे चार्ज

विश्वसनीय सूत्रों का मानना है कि राजस्थान के नए मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किए जा रहे श्रीनिवास सोमवार को कार्यभार ग्रहण करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार वे दिल्ली से सुबह 11:30 बजे की फ्लाइट से जयपुर पहुंचेंगे। जयपुर पहुंचने के बाद श्रीनिवास और वर्तमान मुख्य सचिव सुधांश पंत के बीच वर्किंग लंच के दौरान अनौपचारिक चर्चा होगी। दोनों अफसरों के बीच प्रशासनिक हस्तांतरण से जुड़े अहम मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है। इसके बाद दोपहर 3 बजे मुख्य सचिव कार्यालय मेंचार्ज का औपचारिक आदान-प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। उधर, IAS एसोसिएशन की ओर से सुधांश पंत को औपचारिक विदाई देने की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। पंत को केंद्र में नई जिम्मेदारी मिलने के बाद राजस्थान
के प्रशासनिक गलियारों में यह परिवर्तन बड़ी हलचल का विषय बना हुआ है। यह नियुक्ति राजस्थान की नौकरशाही को नई दिशा देने वाली मानी जा रही है। राज्य के प्रशासनिक हलकों में इस फैसले को साफ-सुथरे प्रशासन की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery