Monday, April, 21,2025

पिंकसिटी स्वागत को तैयार, वेंस... 'पधारो म्हारे देश'

जयपुर: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस अपने चार दिवसीय भारत दौरे के तहत सोमवार रात 9:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनके साथ उनकी पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस और तीनों बच्चे भी विशेष विमान से जयपुर आएंगे। इस दौरे को लेकर जयपुर प्रशासन और पुलिस ने व्यापक तैयारियां की हैं। 'पधारो म्हारे देश' की भावना के साथ गुलाबी नगर विदेशी मेहमानों के स्वागत में सजाया गया है। वेस रात 10 बजे रामबाग पैलेस होटल पहुंचेंगे, जहां वह एक समारोह में शामिल होंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। वेंस की सुरक्षा को लेकर जयपुर पुलिस ने सख्त बंदोबस्त किए हैं।

सुरक्षा व्यवस्था में 8 आईपीएस, 23 एडीसीपी, 40 एसीपी, 300 इंस्पेक्टर, 2200 से अधिक पुलिसकर्मी, 2 आरएसी कंपनियां और 3 ईआरटी टीमें तैनात की जाएंगी। रविवार को सुरक्षा दल ने आने-जाने के रूट पर जेएनएल मार्ग, रामनिवास बाग, आरआईसी और आमेर तक रिहर्सल की। रिहर्सल दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक चली। दिनभर शहर की सड़कों पर सुरक्षा दस्ते की गाड़ियों दौड़ती रहीं। जगह-जगह यातायात भी रोका गया। बता दें कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से संस्कृतिक कार्यक्रमों और परंपरागत स्वागत की भी खास व्यवस्था की गई है।

आरआईसी में बिजनेस समिट को करेंगे संबोधित

अमेरिका में नई सरकार बनने के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है, जब कोई प्रमुख व्यक्ति भारत के दौरे पर आ रहा है। ऐसे में राजस्थान को चुनना अपने आप में एक बही बात है। आरआईसी में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस यूएस इंडिया ट्रेड को लेकर एक महत्वपूर्ण संबोधन देंगे, जो टैरिफ दौर के बीच एक बड़ा कदम हो सकता है। साथ ही व्यापार, क्षेत्रीय सुरक्षा और समग्र द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार सहित कई प्रमुख मुद्दों पर बातचीत करेंगे। वर्ष 2013 में जो बाइडन की भारत यात्रा के बाद वेस की यह यात्रा, एक दशक से अधिक समय में किसी अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पहली भारत यात्रा है।

अल्प समय के लिए रोका जाएगा यातायात

उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेस के जयपुर दौरे के दौरान अल्प समय के लिए यातायात को रोका जाएगा। वेंस का काफिला जेएलएन मार्ग पर एयरपोर्ट से रामनिवास बाग, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, हवामहल, सुभाष चौक से आमेर तक, ओटीएस चौराहा से केवी-3 तिराहा से गुजरेगा। इस दौरान इन मार्गों पर अल्प समय के लिए यातायात को रोका जाएगा। दौर के समय इन मागों पर पार्किंग निषेध रहेगी।

अतिरिक्त समय लेकर पहुंचें अभ्यर्थी

21 व 24 अप्रैल के बीच शहर में आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के मद्देनजर अभ्यर्थी अतिरिक्त समय लेकर परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचे। साथ ही समानान्तर मार्गों का उपयोग करने का प्रयास करें।

22 अप्रैल चंदा और पुष्पा करेंगी स्वागत

जेद्री वेंस 22 अप्रैल को सुबह 9 बजे आमेर महल का लगभग ढाई घंटे भ्रमण करेंगे। जहां पर राजशाही अंदाज में हथिनी चंदा और पुष्पा सबसे पहले उनका स्वागत करेंगी। इसके लिए आमेर के हाथी गांव में जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। बता दें कि हथिनी चंदा और पुष्पा को उपराष्ट्रपति के स्वागत में खासतौर पर 350 साल पुराने 62 लाख के चांदी के गहने पहनाए जाएंगे और राजस्थान श्रृंगार से उन्हें सजाया जाएगा।
आमेर फोर्ट के अलावा उपराष्ट्रपति पन्ना मीणा कुंड और अनोखी म्यूजियम का दौरा भी करेंगे।
दोपहर पौने तीन बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में उनका संबोधन होगा, जहां वे भारत-अमेरिका संबंधों पर बात करेंगे।
इसके बाद वेंस राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मुलाकात करेंगे।

23 अप्रैल आगरा और सिटी पैलेस का दौरा

23 अप्रैल को सुबह 9 बजे जेडी वेस सपरिवार विशेष विमान से आगरा रवाना होंगे, जहां वे ताजमहल का दीदार करेंगे और दोपहर में जयपुर लौटने के बाद दो बजे सिटी पैलेस जाएंगे। वहां उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी उनका स्वागत करेंगी।

24 अप्रैल वापस लौटेंगे वॉशिंगटन डीसी

भारत दौरा पूरा कर अमेरिका के उपराष्ट्रपति 24 अप्रैल को सुबह 6:30 बजे विशेष विमान से वॉशिंगटन डीसी के लिए रवाना होंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery