Tuesday, April, 22,2025

राजस्थानी परंपरा और सांस्कृतिक समृद्धि से रू-ब-रू होंगे उपराष्ट्रपति

जयपुर: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सपरिवार सोमवार रात जयपुर पहुंचे। वे विशेष विमान से रात 9:30 बजे जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे। इसके बाद वे एयरपोर्ट से जेएलएन मार्ग, जेडीए सर्किल होते हुए देर रात होटल रामबाग पैलेस पहुंचे, जहां उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है।

वॅस मंगलवार सुबह 8:30 बजे आमेर फोर्ट के लिए रवाना होंगे। उनके काफिले का रूट होटल रामबाग से जेडीए चौराहा, गणेश मंदिर तिराहा, न्यू गेट चौराहा, त्रिपोलिया, बड़ी चौपड़, जोरावर सिंह गेट, जलमहल होते हुए आमेर मावठा तक रहेगा। वे सुबह 9 बजे आमेर फोर्ट पहुंचेंगे। सूत्रों के मुताबिक, जेडी वेंस का आमेर में करीब ढाई घंटे रुकने का कार्यक्रम है, जहां वे किला परिसर का भ्रमण करेंगे और राजस्थानी संस्कृति की झलक देखेंगे। इस दौरान वे आमेर के प्रमुख स्थलों का अवलोकन करेंगे, जिसमें सिंहपोल, दीवान-ए-आम, 27 कचहरी, गणेश पोल, शीश महल, बारहदरी और सुखनिवास शामिल हैं। इसके बाद वे सुबह 11:30 बजे वापस होटल रामबाग के लिए रवाना होंगे और दोपहर 12 बजे होटल पहुंचेंगे।

आज ओटीएस से केवी-3 तिराहा तक रहेगा नो-ट्रैफिक जोन

जयपुर में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के दौरे के दौरान मंगलवार को ओटीएस चौराहा से केवी-3 तिराहा तक के क्षेत्र को नो-ट्रैफिक जोन घोषित किया गया है। इस मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन नहीं होगा। इसके साथ ही सुबह 8:15 से शाम 4:15 बजे तक पोलो सर्किल, रामबाग चौराहा, ओटीएस चौराहा से रामनिवास बाग, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, हवामहल बाजार, सुभाष चौक से आमेर तक जाने वाले यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा। इन मार्गों पर चलने वाले यातायात को टोंक रोड, झालाना बाइपास, जवाहर नगर बाइपास, जनपथ, पृथ्वीराज रोड, एमआई रोड, गोविंद मार्ग, एमडी रोड, किशनपोल बाजार, रामगंज बाजार, घाट गेट बाजार और दिल्ली रोड जैसे वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जाएगा।

दाल-बाटी-चूरमा का लेंगे आनंद

जेडी वेंस के जयपुर दौरे में आमेर फोर्ट, जंतर-मंतर, हवा महल के अलावा पन्ना मीणा कुंड और अनोखी म्यूजियम जाने का कार्यक्रम भी शामिल है। आमेर फोर्ट में उनका पारंपरिक राजस्थानी अंदाज में भव्य स्वागत किया जाएगा। यहां हाथी चंदा और पुष्पा वेंस और उनके परिवार पर फूल बरसाएंगे। साथ ही राजस्थानी लोक संस्कृति से सजी विशेष प्रस्तुतियां होंगी। जलेब चौक में कच्ची घोड़ी, घूमर, कालबेलिया और चकरी नृत्य के कलाकार अपने नृत्य से मेहमानों का स्वागत करेंगे। दीवान-ए-आम में बांसुरी वादन और शीश महल में रावण हत्थे की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहेंगी। वेंस को जयपुर विजिट के दौरान राजस्थान की सांस्कृतिक समृद्धि से रूबरू कराया जाएगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery