Monday, April, 21,2025

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अगले सप्ताह आएंगे जयपुर

जयपुर: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की प्रस्तावित राजस्थान यात्रा को लेकर राजधानी जयपुर में प्रशासनिक और सुरक्षा तैयारियां तेज हो गई हैं। 22 अप्रैल को जेडी वेंस आमेर महल पहुंचेंगे, जहां उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वे जयपुर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों का भ्रमण करेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आमेर महल में उपराष्ट्रपति वेंस का स्वागत करेंगे। सूत्रों के अनुसार वेंस आमेर महल में लगभग 40 मिनट रुकेंगे और वहां की स्थापत्य कला, राजपूत विरासत तथा इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। आमेर महल के भ्रमण के बाद वे पन्ना मीणा का कुंड और अनोखी म्यूजियम की ओर रवाना होंगे, जहां उन्हें स्थानीय संस्कृति और हस्तशिल्प की झलक दिखाई जाएगी। संभावना है कि वेंस जयपुर के प्रसिद्ध सिटी पैलेस भी जाएंगे। यहां उनका शाही स्वागत किया जाएगा और वे राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से मुलाकात कर सकते हैं। यह भेंट भारत-अमेरिका सांस्कृतिक संबंधों को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों का जायजा

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। बुधवार को अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल, भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारी, विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधि, जयपुर उत्तर के पुलिस अधिकारी, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत, पुरातत्व निदेशक पंकज धरेंद्र और आमेर अधीक्षक डॉ. राकेश छोलक सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने आमेर महल और अन्य संभावित स्थलों का निरीक्षण किया। सुरक्षा इंतजामों की गहन समीक्षा की गई और सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

राजनीतिक और कूटनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण यात्रा

जेडी वेंस की यह यात्रा भारत-अमेरिका के बीच बढ़ते सहयोग और संबंधों को एक नया आयाम देने वाली मानी जा रही है। इससे पहले 4 फरवरी 2024 को अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी अपने परिवार सहित जयपुर आए थे और उन्होंने भी सिटी पैलेस में दीया कुमारी से मुलाकात की थी। हाल ही में अमेरिका द्वारा वैश्विक टैरिफ नीति में बदलाव के बीच जेडी वेंस का भारत दौरा कूटनीतिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनके साथ सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज भी होंगे। वहीं वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery