Monday, April, 21,2025

विशेष बच्चों में जगा रहे 'विशेष' बनने की 'उमंग'

जयपुर: कभी-कभी हमें उस एक छोटे से कदम की जरूरत होती है, जो अंधेरे में रोशनी की तरह चमक सके और हमारे जीवन की पूरी दिशा ही बदल दे। मानसरोवर स्थित उमंग एनजीओ ऐसे विशेष बच्चों के लिए वही छोटा सा कदम बनकर आया है, जिन्हें समाज ने अक्सर अनदेखा किया है। यह संस्था 18 वर्ष से अधिक आयु के 270 दिव्यांग युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में जुटी है, ताकि वे न केवल समाज में अपनी जगह बना सकें अपितु अपने सपनों को भी पूरा कर सकें। संस्था से जुड़े कुल 1200 बच्चे सफलता की ओर अग्रसर हैं, जिनमें से 25 युवा नियमित रोजगार पर लगे हैं, जबकि कई स्वरोजगार कर रहे हैं।

ऐसे बनाते हैं युवाओं को आत्मनिर्भर

उमंग एनजीओ में विशेष बच्चों को हैंडमेड पेपर प्रोडक्ट्स जैसे ईको-फ्रेंडली बैग, डायरी, फोल्डर, गिफ्ट पैकिंग, सिलाई, कुकिंग में मठरी, अचार, गुजिया, समोसे आदि बनाना, बुनाई, कोस्टर डिजाइनिंग और ऑर्गेनिक गुलाल बनाना सिखाया जाता है। ये सभी उत्पाद बच्चों द्वारा अपने हाथों से बनाए जाते हैं और जयपुर सहित अन्य शहरों में बेचे जाते हैं। इनसे होने वाली आय को समान रूप से बच्चों में बांटा जाता है, ताकि वे अपने श्रम का फल खुद पा सके और आर्थिक रूप से सशक्त बनें।

समाज पर बोझ नहीं, योगदानकर्ता हैं ये बच्चे

उमंग की निदेशक दीपक कालरा बताती हैं कि हमारे संस्था के बच्चों में कुछ कर दिखाने की क्षमता है। उन्हें जरूरत है बस थोड़े से सहयोग व सही दिशा की। टीम वर्क, आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता, यह तीन स्तंभ हैं जिन पर हम इनका भविष्य खड़ा कर रहे हैं। यहां हर बच्चा अपने हाथों से कुछ नया रचता है। उनका हर प्रोडक्ट उनकी मेहनत, लगन और आत्मगौरव की कहानी कहता है। हम चाहते हैं कि ये खुद को समाज पर बोझ नहीं बल्कि योगदानकर्ता समझें। हालांकि, भारत सरकार में दिव्यांगों को 4 प्रतिशत आरक्षण देने की व्यवस्था है, लेकिन अधिकांशतः इसका लाभ केवल शारीरिक रूप से अक्षम लोगों तक ही सीमित रह जाता है। मानसिक रूप से विशेष जरूरतों वाले युवाओं को यह अवसर अब तक नहीं मिल पाया है। उन्होंने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि इन बच्चों के लिए भी नौकरी के अवसर खोले जाएं, जब ये बच्चे मेहनती, हुनरमंद और समर्पित हैं तो इन्हें भी मुख्यधारा में शामिल होने का अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की है कि वे इन बच्चों द्वारा बनाए उत्पाद खरीदें जिससे इन बच्चों को आर्थिक सहयोग के साथ आत्मबल और समाज में सम्मान से जीने का अवसर मिल सके।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery