Saturday, April, 05,2025

यूडीएच मंत्री खर्रा ने कांग्रेस को दिया जवाब, समिट में जो बिना बुलाए आए उन्हें नहीं मिला भोजन

जयपुर: यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सीकर में प्रेसवार्ता के दौरान सोमवार को कांग्रेस को जवाब दिया। राइजिंग राजस्थान में मेहमानों के लिए भोजन कम पड़ने वाले कांग्रेस के आरोपों पर खर्रा ने कहा कि राइजिंग राजस्थान से कोई भी अतिथि बिना खाना खाए नहीं गया। कई ऐसे लोग होंगे जो बिना बुलाए आए होंगे, उन्हें भोजन नहीं मिला होगा। बिन बुलाए लोगों को भोजन नहीं मिला तो उस पर वह कुछ नहीं कर सकते।

खर्रा ने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में पहुंचे हर अतिथि और निवेशक भोजन और हमारी मेहमानवाजी से खुश होकर गया है। वहीं खर्रा ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल के दौरान जो समिट हुए उन कार्यक्रमों में खर्चा ज्यादा किया गया, लेकिन 5 से 7% प्रस्ताव ही धरातल पर दिखे। पिछली सरकार ने इस कार्यक्रम को लेकर जो खर्च किया था। हमने उनसे कम खर्च किया है। हमारे 4 साल के शासन में राइजिंग राजस्थान के सभी प्रस्ताव धरातल पर उतर जाएंगे 

 

किसानों को 25 प्रतिशत विकसित जमीन देकर बसाएंगे कॉलोनी
आमजन के आशियाने की उम्मीदों को पूरा करने के लिए अब निकाय भी आगे आएंगे। इसके लिए प्रदेश के सभी नगर निकायों में जमीन बैंक तैयार होगा। किसानों से जमीन लेकर उनको 25 फीसदी डवलप जमीन व पैसा दिया जाएगा। इन जमीनों पर नियोजित तरीके से कॉलोनी बसाकर आमजन को दी जाएगी।

यूडीएच मंत्री खर्रा ने इस बात के संकेत देते हुए कहा कि प्रदेश के सभी नगर निकायों में इस योजना को आगे बढ़ाया जाएगा। जयपुर और जोधपुर जैसे बड़े शहरों में हमने प्रयास भी शुरू कर दिया है। वहीं कार्यकर्ताओं को राजनीतिक नियुक्ति देने की बात पर मंत्री ने कहा कि 2025 में आपको यह देखने को मिलेगा। वित्तीय वर्ष का अंत होते-होते यह काम होगा।


विरोध हुआ तो रेलवे और नेशनल हाईवे की जमीन से पाइप लाइन राजस्थान आएगी
शेखावाटी को यमुना का पानी देने की बात पर खर्रा ने कहा कि पाइप लाइन के जरिए राजस्थान के सीकर, चूरू, झुंझुनूं और नीमकाथाना को मिलने वाले पानी को लेकर हम मान रहे हैं कि हरियाणा में विपक्षी दल इसका विरोध कर सकता है। इसलिए हमने रेलवे और नेशनल हाईवे अथर्थोरिटी से दो बार मीटिंग भी की है। यदि विरोध होता है तो हम रेलवे या नेशनल हाईवे की साइड की जमीनों के जरिए पाइपलाइन राजस्थान लाएंगे।

 

सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए दो ऑप्शन
खर्रा ने सफाई कर्मचारी भर्ती को लेकर कहा कि पहले हमने सफाई यूनियन और वाल्मीकि समाज से जुड़े जो संगठन है, उनकी मांग के आधार पर ही इस भर्ती में अनुभव जोड़ा था। बाद में उन्होंने ही इसे हटाने को कहा। अब उनका सुझाव है कि 2 साल संविदा पर भर्ती की जाए। हर 3 महीने में उनका रिव्यू हो, यदि कोई सही काम करता हो तो उसे आगे रखा जाए। यदि कोई ठीक काम नहीं करता तो उसे हटाकर रिजर्व लिस्ट में से किसी को शामिल किया जाए। वहीं हमारा दूसरा विकल्प यह है कि प्रोबेशन के तौर पर 2 साल के लिए भर्ती की जाए।
 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery