Saturday, April, 05,2025

बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं दें, उन्हें आत्म निर्भर बनाएं... ताकि वे अपने ख्वाब पूरे कर सकें

जयपुर: 'बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं दें, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाएं... ताकि वे अपने ख्वाब पूरे कर सकें' इस सोच के साथ शिक्षाविद, समाजसेवी और लाइफस्टाइल कोच पूजा अग्रवाल ने 'उड़ानः अनलॉकिंग पोटेंशियल फोर राजस्थान्स रिमोट यूथ' नाम से मुहिम की शुरुआत की है। राजस्थान के दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले बच्चों और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के मोटिव से शुरू किए गए इस अभियान में रिया फाउंडेशन के सहयोग से कई एक्टिविटीज की जाएंगी।

मुहिम की घोषणा करते हुए पूजा अग्रवाल ने कहा कि उड़ान सिर्फ एक पहल नहीं, बल्कि एक बड़ा आंदोलन है। हमारा मकसद सिर्फ किताबी ज्ञान देना नहीं, बल्कि बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना और उनमें आत्मविश्वास भरना है, ताकि वे अपने ख्वाबों को साकार कर सकें। राजस्थान के युवा बहुत प्रतिभाशाली हैं, लेकिन उन्हें सही मार्गदर्शन, शिक्षा और अवसर नाहीं मिल पाते। उड़ान के जरिए हम इस अंतर को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं।

इंटरेक्टिव बेस्ड लर्निंग को बढ़ावा दें

पूजा अग्रवाल ने राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में शिक्षा की स्थिति पर बात करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा का मतलब सिर्फ स्कूल जाना नहीं होता। हमें ऐसे लर्निंग मिस्टम की जरूरत है, जो बच्चों को सिर्फ रटने पर मजबूर न करें, बल्कि उन्हें असली जिंदगी के लिए तैयार करें। हमारे यहां पढ़ाई में क्रिएटिविटी, लीडरशिप और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स पर कम ध्यान दिया जाता है। उड़ान के तहत हम इंटरेक्टिव और एक्सपीरियंस बेस्ड लर्निंग को बढ़ावा देंगे, जिससे बच्चे सोचने और अपने दम पर कुछ नया करने के लिए प्रेरित हों।

स्कूलों में विशेषज्ञ करेंगे गाइड

अग्रवाल ने कहा कि इन युवाओं के पास भी ख्वाब है, लेकिन उन्हें सुनने वाला कोई नहीं होता। उड़ान के जरिए हम उन्हें एक ऐसा प्लेटफॉर्म देंगे, जहां वे अपनी बातें खुलकर रख सके, अपनी समस्याओं और आकांक्षाओं को व्यक्त कर सकें और समाधान खोजने में भागीदार बन सकें। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है। हम आगे और स्कूलों में अभियान को ले जाएंगे, जहां विशेषज्ञ, शिक्षक और युवा मेंटर्स मिलकर इन बच्चों को गाइड करेंगे। अंत में उन्होंने कहा कि उड़ान असल में बच्चों की छुपी प्रतिभा को निखारने और उनके भविष्य को संवारने की कोशिश है।

रिया फाउंडेशन के सहयोग से हम यह सुनिश्चित करेंगे कि राजस्थान के हर बच्चे को ख्वाब को साकार करने का मौका मिले। गौरतलब है कि अभियान की शुरुआत जयपुर के आसपास के इलाकों के छात्रों के साथ की गई, जहां बच्चों ने अपनी बातें रखी। इंटरेक्टिव सेशंस में भाग लिया और नई चीजें सीखीं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery