Thursday, January, 29,2026

भारत सेवक समाज चेन्नई का डायरेक्टर SOG की गिरफ्त में

जयपुर: भारतीय नौसेना में फायर टेक्नीशियन पद की प्रतियोगी परीक्षा 2025 में शामिल अभ्यर्थियों को फर्जी तरीके से डिप्लोमा और प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने के मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसओजी ने बुधवार को भारत सेवक समाज, चेन्नई के डायरेक्टर अरूल ग्नाना मोईसन को चेन्नई से गिरफ्तार किया।

एडीजी विशाल बंसल ने बताया कि इस संबंध में एसओजी थाने में प्रकरण दर्ज कर गहन जांच शुरू की गई। जांच में सामने आया कि भारत सेवक समाज, चेन्नई ने एएस फायर एवं सेफ्टी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, तुंगला (करौली) के साथ मिलीभगत कर वर्ष 2023-24 के फायर टेक्नीशियन, ऑपरेटर और स्टोर कीपर कोर्स के डिप्लोमा व अंकतालिकाएं बिना किसी वैध प्रशिक्षण के केवल आर्थिक लाभ के उद्देश्य से बैकडेट में जारी की। अभ्यर्थियों से मात्र 12वीं की अंकतालिका और आधार कार्ड लेकर दो से तीन दिन के भीतर जुलाई 2025 में प्रमाण-पत्र उपलब्ध करा दिए गए। जांच में यह भी उजागर हुआ कि संस्था ने स्वयं को योजना आयोग, भारत सरकार से अधिकृत बताकर प्रचार किया, जबकि योजना आयोग की ओर से किसी प्रकार की मान्यता नहीं दी गई थी। संस्था को न तो प्रशिक्षण देने और ना ही डिप्लोमा जारी करने का कोई वैध अधिकार था।

हजारों डिप्लोमा-प्रमाण पत्र जारी किए

अनुसंधान में यह भी ज्ञात हुआ कि संस्था का प्रशिक्षण संस्थान या कोर्स देने का सेटअप नहीं था, केवल एक कार्यालय सेटअप मौजूद था। भारत सेवक समाज ने देशभर में हजारों डिप्लोमा और प्रमाण-पत्र जारी किए और विभिन्न कॉलेजों एवं स्किल डेवलपमेंट संस्थानों को अपने साथ जोडकर अवैध गतिविधि संचालित की। कॉलेजों से संबद्धता के नाम पर 70,000 से 1,00,000 रुपए तक वसूल किए गए। डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों से संबंधित कॉलेज 10,000 से 20,000 रुपए तक शुल्क लेते थे, जिसमें प्रति अभ्यर्थी लगभग 2,000 रुपए संस्था को दिए जाते थे। इस प्रक्रिया से संस्था ने करोड़ों रुपए की अवैध आय अर्जित की।

चेयरमैन के खिलाफ वारंट

मामले में संस्था के चेयरमैन बीएस बालचंद्रन के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुके हैं। अन्य संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। एसओजी ने आगाह किया है कि भारत सेवक समाज द्वारा जारी किसी भी कोर्स को मान्यता नहीं है। नियोजक संस्थाएं ऐसे डिप्लोमा धारक अभ्यर्थियों के चयन से पूर्व प्रमाण-पत्र का पूर्ण एवं विधिवत सत्यापन अवश्य करें। यह फर्जीवाड़ा पटवारी भर्ती परीक्षा मामले की जांच के दौरान सामने आया। एसओजी की टीम ने एक व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ की और मोबाइल जांच में इस पूरे घोटाले का खुलासा किया।

बाबूलाल कटारा के बेटे से एसओजी ने की पूछताछ

पेपर लीक प्रकरण में बुधवार को एसओजी टीम ने जेल में बंद पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा के बेटे दीपेश कटारा से पूछताछ की। यह कार्रवाई ईडी की चार्जशीट और मीडिया रिपोर्ट के मद्देनजर की गई। पूछताछ में पता चला कि दीपेश पूरे नेटवर्क का संचालन करता था और तय करता था कि पेपर किसे देना है तथा पिता बाबूलाल कटारा से किन लोगों को मिलाना है। चार्जशीट में खुलासा हुआ कि बाबूलाल कटारा ने आरपीएससी सदस्य बनने के लिए तत्कालीन डूंगरपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश खोड़निया से 1.20 करोड़ रुपए में सौदा किया, जिसमें सहयोगी अशोक जैन को दो किस्तों में 40 लाख दिए गए। एसओजी ने बताया कि दीपेश की जिम्मेदारी केवल वितरण तक नहीं थी, बल्कि पूरे नेटवर्क की निगरानी भी उसके अधीन थी। दीपेश एमबीबीएस पास है और डूंगरपुर के एक निजी अस्पताल में डॉक्टर के पद पर कार्यरत है, साथ ही पीजी की तैयारी कर रहा है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery