Thursday, January, 29,2026

भर्ती परीक्षाओं पर बढ़ा विश्वास सरकारी नौकरी की ओर युवा कदम

जयपुर: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने वर्ष 2025 को समयबद्धता, पारदर्शिता और नवाचार का प्रतीक बना दिया है। भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक का दंश झेल चुके युवाओं में अब आरपीएससी पर विश्वास बढ़ने लगा है। पिछले दो वर्षों में आयोग को भर्ती परीक्षाओं के लिए 57 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो राज्य में सरकारी नौकरियों की बढ़ते युवाओं के कदम है। विशेष रूप से चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के केवल नौ महीनों में ही 27,65 लाख आवेदन आ चुके हैं, जबकि पूरे पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में 29.98 लाख आवेदन आए थे। इस तेजी के साथ आयोग ने परीक्षाओं के आयोजन, साक्षात्कारों और नियुक्तियों में भी गति दिखाई है।

साल 2025 में 13,408 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किए गए, जो वर्ष 2024 के 9,155 पदों से काफी अधिक हैं। आयोग ने अपनी प्राथमिकता परीक्षाओं का समय पर आयोजन बनाई और निर्धारित कैलेंडर के अनुसार अधिकांश परीक्षाएं, साक्षात्कार पूरे किए।

अनुपस्थिति रोकने के लिए नया प्रस्ताव और करोड़ों रुपए का खर्च रोकने की कवायद

भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की बढ़ती अनुपस्थिति एक बड़ी समस्या रही है, जिससे करोड़ों रुपए बर्बाद होता है। इसे रोकने के लिए आयोग ने राज्य सरकार को एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव के अनुसार हर आवेदन पर शुल्क लिया जाए, लेकिन केवल परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों का शुल्क उनके ओटीआर में दर्ज बैंक खाते में सीधे वापस कर दिया जाए। इस कदम से न केवल संसाधनों की बचत होगी, बल्कि गंभीर अभ्यर्थी ही आवेदन करेंगे।

बायोमेट्रिक सत्यापन, नकल और फर्जीवाड़े की आशंका खत्म

पारदर्शिता बढ़ाने के लिए आयोग ने 24 सितंबर, 2025 से साक्षात्कार प्रक्रिया में बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य कर दिया है। इससे नकल और फर्जीवाड़े की आशंका पूरी तरह खत्म हो गई है। चालू वित्तीय वर्ष के नौ महीनों में ही 1,859 पदों के लिए 6,382 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पूरे हो चुके हैं, जो पिछले पूरे वर्ष के 4,171 साक्षात्कारों से अधिक है। इसी अवधि में 3,402 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए सिफारिशें संबंधित विभागों को भेजी गई। इसके अलावा, सरकारी कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए 431 विभागीय पदोन्नति समितियों की बैठकें आयोजित की गईं, जिनसे 24,000 से अधिक कर्मचारियों और अधिकारियों की पदोन्नति का रास्ता साफ हुआ।

आरएएस-2023 परिणामः ग्रामीण और युवा प्रतिभाओं का जलवा

आरएएस भर्ती-2023 के अंतिम परिणामों ने राजस्थान की बदलती सामाजिक तस्वीर को उजागर किया है। 15 अक्टूबर, 2025 को घोषित परिणामों में कुल 2,166 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की सिफारिश की गई। सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि चयनित अभ्यर्थियों में 55.86 प्रतिशत यानी 1,210 अभ्यर्थी ग्रामीण पृष्ठभूमि से हैं, जबकि शहरी क्षेत्र से केवल 44.14 प्रतिशत यानी 956 अभ्यर्थी सफल हुए। यह दर्शाता है कि गांवों के युवा अब प्रशासनिक सेवाओं में मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। शैक्षणिक रूप से भी चयनित अभ्यर्थी मजबूत आधार वाले हैं। इनमें से 79 प्रतिशत ने स्नातक में प्रथम श्रेणी प्राप्त की है और 38.64 प्रतिशत पोस्ट ग्रेजुएट हैं। आयु वर्ग की बात करें तो 71.3 प्रतिशत अभ्यर्थी 21 से 30 वर्ष के बीच के हैं, जो युवा शक्ति की प्रधानता दिखाता है। दिलचस्प है कि 59.9 प्रतिशत चयनित अभ्यर्थी पहले से सरकारी या निजी नौकरी में कार्यरत थे। महिलाओं ने आरक्षित पदों पर 2.54 गुना अधिक सफलता हासिल की। क्षेत्रीय प्रदर्शन में जयपुर जिला और राजस्थान विश्वविद्यालय शीर्ष पर रहे, जहां से सबसे अधिक अभ्यर्थी चयनित हुए। आरएएस-2023 की भर्ती प्रक्रिया 28 जून, 2023 को विज्ञप्ति से शुरू होकर 14 अक्टूबर, 2025 तक साक्षात्कार और अंतिम परिणाम तक पहुंची।

बंपर आवेदन आए

आयोग के अध्यक्ष उत्कल रंजन साहू ने बताया कि आयोग की इन उपलब्धियों से साफ है कि राजस्थान में सरकारी भर्तियां अब अधिक तेज, पारदर्शी और समावेशी हो गई हैं। युवाओं का विश्वास आरपीएससी पर बढ़ा है। इसलिए बंपर आवेदन आए है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में 13,408 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किए गए, जो वर्ष 2024 के 9,155 पदों से काफी अधिक है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery