Wednesday, November, 05,2025

रिन्यूएबल एनर्जी में 15 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश

जयपुर: राइजिंग राजस्थान समिट ने इस बार प्रदेश को ऊर्जा क्रांति की नई दिशा दी है। सरकार के मुताबिक अब तक 35 लाख करोड़ रुपए से अधिक के 11,013 एमओयू साइन हुए हैं, जिनमें से सबसे अधिक निवेश एनर्जी सेक्टर में हुआ है। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट में राजस्थान सरकार का सबसे ज्यादा फोकस रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर पर रहा। दिसंबर, 2024 तक ऊर्जा सेक्टर की 30 कंपनियों के साथ 6.57 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के एमओयू साइन किए गए थे। इनमें सौर, पवन, हरित हाइड्रोजन, पंप भंडारण, बैटरी भंडारण और हरित अमोनिया परियोजनाएं शामिल हैं। यदि ये सभी समझौते धरातल पर उतरते हैं, तो आने वाले वर्षों में राजस्थान में हर दिन 'ऊर्जा की दीपावली' मनाई जाएगी। अकेले रिन्यूएबल और नॉन-रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में 15,18,647.85 करोड़ रुपए के 242 एमओयू हुए हैं। राजस्थान में अब तक 419 नई परियोजनाओं के साथ लगभग 2,69,391.46 करोड़ का कुल निवेश दर्ज किया गया है।

नामी कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी

समिट में टाटा पावर, अडाणी ग्रीन एनर्जी, रिलायंस न्यू एनर्जी, सुजलॉन, रिन्यू पॉवर जैसी नामी कंपनियों ने राजस्थान सरकार के साथ एमओयू साइन किए। राज्य सरकार ने बताया कि इस निवेश से राजस्थान न सिर्फ ऊर्जा में आत्मनिर्भर बनेगा, बल्कि ग्रीन एनर्जी निर्यातक राज्य के रूप में भी उभरेगा।

रेगिस्तान की रेत से निकलेगा उजियारा

प्रदेश के बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर जिलों में विशाल सोलर और विंड पार्क स्थापित किए जाने की योजना है। सरकार के मुताबिक इन प्रोजेक्ट्स से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा और राज्य की बिजली उत्पादन क्षमता में ऐतिहासिक वृद्धि होगी। राजस्थान के पास देश में सबसे अधिक सौर और पवन ऊर्जा की क्षमता है। इस निवेश से हम देश की ग्रीन एनर्जी राजधानी बनने की ओर बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि जिस तरह दीपावली अंधकार पर उजाले की विजय का प्रतीक है, उसी तरह यह निवेश राजस्थान की अर्थव्यवस्था में स्थायी उजाला लाने वाला साबित होगा।

हस्ताक्षरित हुए इन प्रस्तावों को देखकर लगाएं अंदाजा

  • रिन्यूएबल एनर्जी पार्क्स में 236 एमओयू के जरिए 6,38,298.53 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित।
  • ग्रीन हाइड्रोजन सेक्टर में 13 एमओयू हुए हैं, जिनकी कीमत 4,62,055 करोड़ रुपए है।
  • बायो फ्यूल क्षेत्र में 72 एमओयू से 12,054.76 करोड़ रुपए का निवेश तय हुआ है।
  • बायो टेक्नोलॉजी सेक्टर में भी 11 एमओयू के साथ 393.99 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery