Thursday, January, 29,2026

भूखण्डों के उपयोग परिवर्तन की फिर से अनुमति

जयपुर: प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को और मजबूत करने के लिए रीको ने बड़ा कदम उठाया है। औद्योगिक क्षेत्रों में आवंटित भूखंडों का उपयोग बदलने की लंबित मांग को पूरा करते हुए रीको ने भू-निपटान नियम, 1979 के नियम 20 (सी) में जरूरी संशोधन कर दिया है। अब पट्टाधारी सिर्फ निर्धारित शुल्क देकर अपने प्लॉट को एक अनुमत उपयोग से दूसरे अनुमत उपयोग में आसानी से बदल सकेंगे। यानी अब भू उपयोग जैसे मैन्युफैक्चरिंग से होटल, मिक्स्ड यूज, रेजीडेंशियल, आईटी, हेल्थ केयर, सर्विस सेक्टर जैसे अन्य कायों के लिए परिवर्तन करवा सकते हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुरुआत से ही राजस्थान को एक आधुनिक बिजनेस मॉडल की दिशा में आगे बढ़ाने पर जोर देते रहे हैं। इसी दृष्टिकोण के चलते सरकार लगातार नीतियों एवं नियमों में सुधार कर रही है, ताकि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा मिले और औद्योगिक निवेशकों के लिए राज्य अधिक आकर्षक बने। यह बदलाव राज्य में उद्योग स्थापित करने की प्रक्रिया को और सरल, व्यावहारिक और पारदर्शी बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

2019 से बंद थी सुविधा, उद्यमी परेशान थे

गौरतलब है कि 2019 से यह सुविधा अकारण बंद कर दी गई थी, जिससे हजारों उद्यमी परेशान थे। कई प्लॉट बेकार पड़े थे क्योंकि बाजार की जरूरत बदल गई थी, लेकिन उपयोग परिवर्तन की अनुमति ही नहीं मिल रही थी। अब इस संशोधन से न सिर्फ पुराने प्लॉट सक्रिय होंगे, बल्कि औद्योगिक क्षेत्रों में ही सपोर्ट सर्विसेज भी विकसित हो सकेंगी। इससे वहां काम करने वाले हजारों कर्मचारियों को रहने-खाने-इलाज की सुविधा एक ही परिसर में मिल जाएगी। सरकार का मानना है कि इससे औद्योगिक वातावरण बेहतर होगा, राज्य सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

पोर्टल खुलते ही आवेदनों की भरमार

पोर्टल खुलते ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। महज 10 दिन में ही पूरे प्रदेश से 61 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इन आवेदनों का निस्तारण फर्स्ट कम, फर्स्ट आउट के सिद्धांत पर होगा। प्राप्त आवेदनों में होटल, मिक्स्ड यूज, रेजीडेंशियल, आईटी, हेल्थ केयर और इंस्टीट्यूशनल गतिविधियों के लिए उपयोग परिवर्तन की मांग शामिल है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery