Tuesday, November, 25,2025

रणजी ट्रॉफी: राहुल रादेश का शतक

जयपुर: हैदराबाद में आयोजित रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मुकाबले के दूसरे दिन हैदराबाद ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए, जबकि जवाब में राजस्थान ने खराब शुरुआत के बाद 5 विकेट पर 221 रन बनाकर वापसी की। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले दिन 150/5 से आगे खेलते हुए हैदराबाद की ओर से राहुल रादेश ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और 22 वर्षीय विकेटकीपर ने अपने कॅरिअर का दूसरा शतक पूरा किया। दोनों ही बार यह राजस्थान के खिलाफ रहा। रादेश ने 163 गेंदों में 8 चौकों की मदद से शतक पूरा किया और अंततः 129 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा राहुल सिंह गहलोत ने 55 और रोहित रायडू ने 47 रन जोड़े। टीम 104.1 ओवर में 364 रन पर सिमट गई। राजस्थान की ओर से अशोक शमां और राहुल चाहर ने 3-3 विकेट लिए, जबकि अनिकेत चौधरी ने 2 विकेट झटके।

जवाब में राजस्थान की शुरुआत कमजोर रही। सलमान खान (37) और सचिन यादव (43) के बाद कप्तान महिपाल लोमरोर (13) और दीपक हुडा (17) जल्दी आउट हो गए। एक समय स्कोर 5 विकेट पर 83 रन था, लेकिन विकेटकीपर-बल्लेबाज कुनाल सिंह राठौड़ (64) नाबाद) और अजय कुकना (42 नाबाद) ने छठे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। दिन का खेल समाप्त होने तक राजस्थान ने 72 ओवर में 5 विकेट पर 221 रन बना लिए थे। हैदराबाद से 143 रन पीछे है। हैदराबाद के लिए अनिकेत रेड्डी और तनय त्यागराजन ने दो-दो विकेट लिए। मुकाबले में अब तीसरे दिन का पहला सत्र अहम साबित होगा।

आकाश चौधरी ने 8 छक्के लगा रचा इतिहास

सूरत। मेघालय के बल्लेबाज आकाश कुमार चौधरी ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 8 गेंदों पर 8 छक्के जड़ दिए और सिर्फ 11 गेंदों में फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 14 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए, जिसमें एक भी चौका शामिल नहीं था। इस दौरान वे एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बने, इससे पहले यह कारनामा रवि शास्त्री और गैरी सोबर्स कर चुके हैं। आकाश की विस्फोटक पारी ने मेघालय को 628/6 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया और रणजी इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया।

राजस्थान ने पांडिचेरी को 107 रन से हराया, चेतन चमके

जयपुर। अहमदाबाद में आयोजित अंडर-23 एक दिवसीय ट्रॉफी में राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांडिचेरी को 107 रनों से हराया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 317/9 रन बनाए, जिसमें करण लांबा (74), मुकुल चौधरी (62) और सुमित गोदारा (58) ने अर्धशतक जड़े। रोहन ने 33 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी लिए। पांडिचेरी की टीम 211 रन पर ऑल आउट हो गई। राजस्थान के चेतन शर्मा ने 36 रन देकर 5 विकेट डाटके।
 

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery