Saturday, April, 05,2025

लोक संगीत से सजी शाम में दिए जाएंगे सिने अवार्ड

जयपुर: राजस्थानी सिनेमा के स्टार भी कारपेट पर उत्तरेंगे। राज्य के प्रमुख शहरों में रीजनल सिनेमा के वर्तमान और भविष्य पर सिनेमा के दिग्गज मंधन करेंगे। इसके साथ ही लोक संगीत से सजी शाम में राजस्थानी सिनेमा के लीजेंड्स की स्मृति में अवार्ड दिए जाएंगे। यह सब होगा 25 मार्च को जवाहर कला केंद्र में होने वाले राजस्थानी सिनेमा महोत्सव (सिनेमा एवं लोक संगीत का महासंगम) के तीसरे सीजन में। पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग, जवाहर कला केन्द्र एवं राजस्थानी सिनेमा विकास संघ के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस सात दिवसीय समारोह की शुरुआत मंगलवार को जयपुर में परिचर्चा और पोस्टर के विमोचन से हुई। सात दिवसीय उत्सव के दौरान पांच दिन संघ के प्रतिनिधि राज्य के अलग-अलग शहरों उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर और टोंक में जाकर, वहां के राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री और लोक संगीत से जुड़े लोगों को साथ लेकर राजस्थानी सिनेमा की दशा और दिशा पर सेमिनार और परिचर्चाओं का आयोजन करेंगे। परिचर्चा में राजस्थानी सिनेमा विकास संघ के संरक्षक विपिन तिवारी, अध्यक्ष शिवराज गुर्जर और उपाध्यक्ष श्रवण सागर, निर्माता अजय तिवारी, निर्देशक नीरज खंडेलवाल, गीतकार धनराज दाधीच, अभिनेता अमिताभतिवारी, रॉकी एस संतोष, फिल्म एडिटर शैलेंद्र सिंह खंगारोत सहित फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अन्य लोग मौजूद रहे।

आदमकद ट्रॉफी रहेगी आकर्षण

संघ के अध्यक्ष शिवराज गुर्जर ने बताया कि इस सीजन का सबैस बड़ा आकर्षण महोत्सव की आदमकद ट्रॉफी होगी। इसे समारोह के प्रवेशद्वार पर विशेष रूप से बनाए गए स्थान पर रखा जाएगा, जहां पर महोत्सव में भाग लेने आने वाले लोग इसके साथ सेल्फी ले सकेंगे और फोटो खिचवा सकेंगे।

स्थानीय सितारों की बढ़ेगी चमक

संघ के संरक्षक विपिन तिवारी ने बताया कि इस बार राजस्थानी सिनेमा महोत्सव इस मायने में खास रहेगा कि इसका आकर्षण बढ़ाने के लिए किसी बॉलीवुड स्टार को नहीं बुलाया जाएगा बल्कि स्थानीय स्टार्स को ही हाईलाइट किया जाएगा। वे न केवल कार्पेट पर चलेंगे, बल्कि अवार्ड समारोक के दौरान होने वाले रंगारंग कार्यक्रमों में भी प्रस्तुति देंगे।

आज उदयपुर में सेमिनार

संघ के उपाध्यक्ष श्रवण सागर ने बताया कि बुधवार को उदयपुर में राजस्थानी सिनेमा पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। अशोका पैलेस, सौभागपुरा में होने वाले इस कार्यक्रम में राजस्थानी सिनेमा विकास संघ के संरक्षक विपिन तिवारी उद‌यपुर के राजस्थानी सिनेमा और लोकसंगीत से जुड़े कलाकारों, मेकर्स और तकनीशियनों के साथ राजस्थानी सिनेमा की दशा और दिशा पर मंथन करेंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery