Thursday, January, 29,2026

युवा नीति बनेगी विकसित राजस्थान की नींव: सीएम

जयपुर: विकसित राजस्थान की यात्रा में युवाओं के विशेष योगदान को देखते हुए सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं के सर्वांगीण विकास को लेकर लगातार ठोस कदम उठा रही है। युवाओं को प्रदेश का भविष्य निर्माता मानते हुए राज्य सरकार ने बदलते वैश्विक परिदृश्य, तकनीकी नवाचारों और सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान युवा नीति-2026 लागू की है। युवा केवल प्रदेश का भविष्य ही नहीं, बल्कि उसकी सबसे बड़ी ताकत भी हैं। इसी सोच के साथ नई युवा नीति युवाओं को जिम्मेदार नागरिक, नेतृत्वकर्ता और राष्ट्र निर्माण का सहभागी बनाने पर केंद्रित है। नीति के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए तीन-स्तरीय संस्थागत तंत्र विकसित किया गया है, जिसमें उच्च स्तरीय समिति, राज्य स्तरीय टास्क फोर्स और कोर कमेटी शामिल होंगी। सीएम के कुशल नेतृत्व में लाई गई राजस्थान युवा नीति-2026 युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर विकसित राजस्थान और सशक्त भारत के निर्माण का मजबूत आधार बनेगी।

नीति में शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार को सर्वोच्च प्राथमिकता

राजस्थान युवा नीति-2026 का मुख्य उद्देश्य युवाओं को कौशलवान, आत्मनिर्भर, संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करना है, ताकि वे आर्थिक प्रगति के साथ सामाजिक परिवर्तन में भी सक्रिय भूमिका निभा सकें। नीति में शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक युवाओं की पहुंच बढ़ाने, कॅरिअर काउंसलिंग और मार्गदर्शन को मजबूत करने के साथ ही कौशल आधारित शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए AI जैसी आधुनिक तकनीकों को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है, जिससे युवा वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए स्वयं को तैयार कर सकें। युवाओं को सशक्त और ऊर्जावान बनाने का लक्ष्य रोजगार और उद्यमिता नीति का एक अहम स्तंभ है।

सीएम की मंशा है कि युवा केवल रोजगार तलाशने वाले ही नहीं, बल्कि रोजगार सृजित करने वाले भी बनें। इसके तहत युवाओं में उद्यमशीलता को प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही गिग और असंगठित क्षेत्र में कार्यरत युवाओं को सम्मानजनक वेतन, सामाजिक सुरक्षा और पहचान दिलाने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। युवा नीति में सामाजिक न्याय और लैंगिक समानता को भी महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है, ताकि बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक युवा को आगे बढ़ने के समान अवसर मिल सकें। कला, संस्कृति और साहित्य से युवाओं को जोड़ते हुए सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका को सशक्त करते हुए हरित प्रौद्योगिकी और जलवायु संरक्षण पर विशेष फोकस किया गया है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery