Saturday, April, 05,2025

रीट में इस बार फेस रिकॉग्नाइजेशन तकनीक का होगा उपयोग

जयपुर: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 प्रदेशभर में 27 और 28 फरवरी को आयोजित होगी। रीट परीक्षा में पहली बार फेस रिकॉग्नाइजेशन तकनीक का उपयोग होगा। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र में लगी फोटो का बार कोड से मिलान होगा। साथ ही फिंगरप्रिंट भी लिए जाएंगे। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी और लाइव वीडियोग्राफी भी होगी। 27 फरवरी को पहली शिफ्ट में लेवल-1 और दूसरे शिफ्ट में लेवल-2 की परीक्षा होगी, जबकि 28 फरवरी को केवल लेवल-2 की परीक्षा होगी। रीट परीक्षा के लिए कुल 14 लाख 29 हजार 822 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। इनमें से लेवल-1 के लिए 3 लाख 46 हजार 625, लेवल-2 के लिए 9 लाख 68 हजार 501 और दोनों स्तरों के लिए 1 लाख 14 हजार 696 परीक्षार्थी पंजीकृत है। 27 फरवरी को पहली शिफ्ट में 4 लाख 61 हजार 321 और दूसरे शिफ्ट में 5 लाख 41 हजार 599 उम्मीदवार परीक्षा देंगे, जबकि 28 फरवरी को 5 लाख 41 हजार 598 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के लिए राज्यभर में 1731 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की तैयारियों को लेकर रविवार को जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी, पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने बैठक ली। इसमें सभी केंद्र अधीक्षकों, अतिरिक्त केंद्र अधीक्षकों, प्रश्न पत्र समन्वयकों, ओएमआर समन्वयकों को सफल बनने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यह होगा परीक्षा का पैटर्न

रीट परीक्षा के लिए प्रत्येक प्रश्न में चार के बजाय पांच विकल्प होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33 अंक काटे जाएंगे। प्रत्येक पेपर में 150 प्रश्न होंगे, जो कुल 150 अंकों के होंगे। इसमें उम्मीदवारों को लेवल 1 और लेवल 2 दोनों पेपर पूरा करने के लिए 150 मिनट का समय मिलेगा।

अभ्यर्थियों के लिए यह रहेगा ड्रेस कोड

रीट एग्जाम में पुरुष अभ्यर्थी को आधी या पूरी बाजू वाली शर्ट या टी-शर्ट और पैट, हवाई चप्पल या स्लीपर पहनकर आने पर परीक्षा केंद्र पर जाने की अनुमति मिलेगी। महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, आधी या पूरी बाजू का कुर्ता/ब्लाउज और हवाई चप्पल पहनकर परीक्षा केंद्र पर आ सकेंगी। किसी भी प्रकार की जूलरी, चूड़ियां, कान की बालियां, अंगूठी, आदि पहनकर परीक्षा केंद्र पर आना निषेध है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery