Friday, December, 26,2025

फिट रहकर प्रदेश के विकास में योगदान दें युवाः भजनलाल

जयपुर: राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर रविवार को जयपुर में आयोजित रन फॉर विकसित राजस्थान' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भाजनलाल शर्मा ने अमर जवान ज्योति से दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे फिट रहते हुए प्रदेश के विकास में सक्रिय योगदान दें ताकि राजस्थान नई ऊंचाइयों को छू सके। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेशवासी एक कदम आगे बढ़ेंगे तो राजस्थान कई गुना आगे बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने स्वयं प्रतिभागियों के साथ दौड़ में शामिल होकर उनका उत्साहवर्धन किया।

मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने दी वर्ष के कार्यकाल में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। हर क्षेत्र और हर वर्ग के उत्थान के लिए ठोस निर्णय लिए गए हैं। विशेष रूप से युवाओं के सशक्तीकरण पर जोर देते हुए उन्होंने बताया कि पिछली सरकार में पेपर लीक के कई मामले सामने आए, जबकि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 296 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की गई और एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। सरकार का लक्ष्य पांच वर्षों में चार लाख सरकारी नौकरियां देना है। अब तक 92 हजार से अधिक नियुक्तियां दी जा चुकी हैं, 1.53 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है और इस्सी माह लगभग 20 हजार पदों पर नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।

विकास का रोडमैप बनाकर काम कर रही सरकार

सीएम भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उल्लेख करते हुए कहा कि 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू में से 8 लाख करोड़ रुपए की ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुकी है। युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार प्रदाता बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार विकास का स्पष्ट रोडमैप बनाकर काम कर रही है। बिजली, पानी और उद्योग सहित सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व निर्णय लिए गए हैं। किसान, महिला, युवा और मजदूर सभी वर्गों के सशक्तीकरण के लिए निरंतर कार्य हो रहा है। सरकार अपने कार्यों का रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जा रही है।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के पदक विजेताओं का सम्मान

युवा मामले और खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दो वर्षों में हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं, जिससे युवाओं को रोजगार के अनेक अवसर मिले हैं। सरकार राज्य को भारत का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के पदक विजेताओं का सम्मान भी किया। कार्यक्रम में मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा, शासन सचिव नीरज के. पवन आदि मौजूद रहे।

सीएम और स्पीकर की मुलाकात

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के आवास पहुंचकर उनसे शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में आगामी विधानसभा सत्र को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार भेंट के दौरान विधानसभा के आगामी सत्र की कार्यवाही, विधायी कार्यों की प्राथमिकताएं, सदन की सुधारू संचालन व्यवस्था तथा जनहित से जुड़े विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

फ्रेट कॉरिडोर बना विकास का इंजन... राजस्थान को मिलेगी औद्योगिक उड़ान

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में परिवहन और लॉजिस्टिक अवसंरचना के विकास की दिशा में बीते दो वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। इससे माल परिवहन अधिक सुलभ, तेज और किफायती हुआ है, जिसका सीधा लाभ उद्योगों, व्यापार और रोजगार सृजन को मिल रहा है। प्रदेश में दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की प्रमुख धुरी माने जाने वाले पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के राजस्थान से गुजरने वाले खंड में सभी फ्रंट स्टेशनों को ऑल वेदर टू-लेन सड़कों से जोड़ने का कार्य राज्य सरकार द्वारा प्राथमिकता से किया आ रहा है। राज्य सरकार द्वारा पचिनी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के 12 नए क्रेट स्टेशनों तक कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए लगभग 112 करोड़ रुपए की लागत से 59 किमी लंबी टू-लेन सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। इनमें से किशनगढ़, मारवाड़ जंक्शन, केशवगंज और बनाम स्टेशनों तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery