Thursday, January, 29,2026

आरपीएस रितेश पटेल के 'नटवरलाल' जैसे कारनामे उजागर

जयपुर: स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की फर्जी एफआईआर बनाकर परिचित व्यक्ति से 49 लाख रुपए की अवैध वसूली के मामले में महेश नगर थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी आरपीएस अधिकारी रितेश पटेल के करीबी सहयोगी इरफान खान को ब्यावर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 7 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरपीएस रितेश पटेल खुद को भारतीय पुलिस सेवा का अधिकारी दर्शाने के लिए नकली पहचान पत्र अपने पास रखता था और कई लोगों को भी ऐसे जाली कार्ड बटि गए। उसने एटीएस और एसओजी टीमों के साथ मेघालय जाने के फर्जी आदेश भी तैयार किए थे, ताकि अपनी कथित पहुंच और प्रभाव दिखाया जा सके। जांच के दौरान ऐसे कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। इतना ही नहीं, आरोपी ने गृह राज्य मंत्री के जाली हस्ताक्षर कर 29 डीएसपी के स्थानांतरण की अनुशंसा सूची भी तैयार की थी, जिसका उपयोग विभाग में प्रभाव जमाने के लिए किया गया। पूछताछ में फर्जी खनन पट्टों से जुड़े आदेश तैयार करने के भी सुराग मिले हैं। रितेश पटेल के कम्प्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से और सबूत जुटाए जा रहे हैं।

विवादों के बीच सेवा, पहले से दर्ज हैं 6 FIR

आरपीएस रितेश पटेल लंबे समय से विवादास्पद रहा है। उसके खिलाफ पहले से ही छह आपराधिक मामले दर्ज हैं। फरवरी 2021 में बिलाड़ा में महिला शिक्षिका से दुष्कर्म का आरोप, सितंबर 2021 में सोजत में अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग, जून 2017 में अश्लील संदेश भेजने का मामला, वर्ष 2019 में गांधीनगर थाने में बैचमेट की शिकायत पर धमकी देने का केस, मई 2024 में भीलवाड़ा में डोडा पोस्त तस्करों से सांठगांठ और सितंबर 2024 में बजरी माफिया की मदद को लेकर अपने ही इंस्पेक्टर से झड़प का मामला शामिल है। गौरतलब है कि महेश नगर थाना पुलिस ने 30 दिसंबर को एपीओ आरपीएस अधिकारी रितेश पटेल को एक बुजुर्ग से 49 लाख रुपए की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया था। करीब दो वर्ष पहले निलंबित हुए पटेल ने अपनी बहाली कराने के लिए पुलिस के उच्च अधिकारियों को रिश्वत देने का झांसा देकर बुजुर्ग से 49 लाख रुपए ले लिए थे। एक साल बाद जब बुजुर्ग ने रुपए वापस मांगे तो उसके खिलाफ ही एसओजी में धोखाधडी की फर्जी एफआईआर दर्ज दिखाकर व्हाट्सएप पर भेज दी गई और जेल भिजवाने की धमकी दी गई। इस संबंध में पीड़ित की ओर से अक्टूबर 2025 में महेश नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

नकली दस्तावेज तैयार करने का तरीका

आरोपी इरफान खान ने ब्यावर स्थित अपनी दुकान कोहिनूर प्रिंटिंग पर फर्जी एफआईआर में शब्दों की मैचिंग और एडिटिंग का काम किया था। पुलिस के अनुसार, रितेश पटेल ने खुद ही फर्जी एफआईआर तैयार की थी। उसने एसओजी में पहले से दर्ज एक एफआईआर की प्रति की नकल की और उसी आधार पर नई फर्जी एफआईआर बनाई। बाद में इरफान खान की मदद से उसमें शब्दों का मिलान कराया गया। एफआईआर को प्रमाणिक दिखाने के लिए एसओजी के एएसपी के हस्ताक्षरों की भी नकल की गई।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery