Friday, April, 11,2025

4 हादसे... तीन पुलिसकर्मियों व 2 महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत

जयपुर: प्रदेश में बुधवार को अलग-अलग जगह हुए चार सड़क हादसों में तीन पुलिसकर्मियों सहित नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची सहित आठ जने घायल हो गए। जोधपुर फलोदी के शेरगढ़ इलाके में चाबा गांव के पास मंगलवार देर रात तेज रफ्तार डंपर ने एक कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डेढ़ साल की मासूम सहित दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद डंपर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। कार सवार लोग जोधपुर एम्स में बच्ची का इलाज करवा कर लौट रहे थे। एएसआई भागीरथराम ने बताया कि कार से ये लोग शेरगढ़ की ओर जा रहे थे। इस दौरान दुर्घटना हो गई, जिसमें हनुमानगढ़ जिले के भादरा निवासी अजय कुमार (35), जोधपुर के भोजाकोर निवासी व्याख्याता गणेश राम (32) और उसकी पत्नी ममता चौधरी की मौत हो गई, जबकि गणेश की डेढ़ साल की बेटी मनस्वी व बीकानेर के बरजासर निवासी गिरधारीराम पुत्र भंवरलाल घायल हो गए।

खड़े ट्रक में घुसी जीप, तीन की मौत

हनुमानगढ़ जिले के संगरिया कस्बे से 20 किलोमीटर दूर हरियाणा के डबवाली थाना क्षेत्र में भारत माला हाईवे पर बुधवार सुबह सड़क किनारे खड़े ट्रक में पुलिस की जीप जा घुसी। हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया। सूचना मिलने पर डबवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं, घायल पुलिस अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार डबवाली थाना क्षेत्र में गुजरात पुलिस की गाड़ी भारत माला हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में मरने वाले तीन पुलिसकर्मियों में से दो की पहचान एपीओ सीओ सुनील कुमार तथा यूएचसी प्रकाश भात के रूप में हुई है। अभी तीसरे पुलिसकर्मी की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक और घायल पुलिसकर्मी अहमदाबाद सिटी थाने के जवान हैं।

बस और कार की टक्कर में तीन मरे

उधर, सलूंबर जिले के जावर माइंस थाना क्षेत्र के डाया बांध के समीप पलूना के उदयपुर-सलूंबर हाईवे पर बुधवार शाम को एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। राहगीरों की मदद से घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जावर माइंस थानाधिकारी पवन सिंह ने बताया कि कार उदयपुर से सलूंबर जा रही थी। इसमें 6 लोग सवार थे, जिनमें से दो नसीब अली व आवेश खान की मौके पर मौत हो गई, जबकि घायल हुसैना ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। ये तीनों रिश्तेदार थे। वहीं, शाहरुख, नजमा व नसीम का इलाज भी एमबी अस्पताल में जारी है। निजी बस सराड़ा से उदयपुर आ रही थी। इसमें करीब 22 यात्री सवार थे।

जोधपुर में बाइक सवार की मौत

जोधपुर जिले के बालेसर में जोधपुर-जैसलमेर हाईवे 125 पर कुई इंदा चौराहे पर बुधवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक अपने दो दोस्तों को एग्जाम दिलाने के लिए लेकर गया था। लौटते समय तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो छात्र घायल हो गए। बालेसर थाने के एएसआई भरत सिंह चारणन ने बताया कि जिनजिनयाला कल्ला निवासी छोटू सिंह (18) अपने दो दोस्तों कानासर निवासी भानुप्रताप सिंह (16) और दशरथ चौधरी (15) की थीरपुरा में एग्जाम दिलवा कर बाइक पर वापस ला रहा था। इस दौरान एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में छोटू सिंह की मौत हो गई।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery