Tuesday, November, 25,2025

BJP सरकार के विकास कार्य पचा नहीं पा रहे गहलोत

जयपुर: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सोशल मीडिया पर सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के खिलाफ लिखे गए 'इंतजार शास्त्र' पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने जुबानी प्रहार किया है। परनामी ने कहा कि गहलोत को भजनलाल शर्मा सरकार के अच्छे काम पच नहीं रहे, इसलिए वे अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। गहलोत ने एक्स पर लिखा कि राजस्थान भाजपा सरकार ने एक नए विषय की खोज की है- 'इंतजार शास्त्र'। किसानों को यूरिया और डीएपी का इंतजार। मरीजों को अस्पताल में इलाज का इंतजार, आमजन को आईपीडी टावर का काम पूरा होने का इंतजार, बेटियों को साइकिल मिलने का इंतजार, घरों में कटौती के बाद बिजली पहुंचने का इंतजार, राहगीर को सड़कों के गड्ढे भरने का इंतजार, युवाओं को नौकरी मिलने का इंतजार, कन्हैयालाल साहू के परिवार को न्याय मिलने का इंतजार और जनता को 3 साल बाद काम करने वाली कांग्रेस सरकार आने का इंतजार।

युवा कांग्रेस का आंदोलन फ्लॉप, जनता मोदी के साथ

परनामी ने कहा कि जयपुर में युवा कांग्रेस का तथाकथित आंदोलन महज चंद मिनटों में खत्म हो गया। यह साबित करता है कि युवा और जनता अब कांग्रेस के साथ नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। हरियाणा, - महाराष्ट्र, दिल्ली हो या बिहार हर जगह कांग्रेस की करारी हार हो रही है।

दो साल में एक भी पेपर लीक नहीं, लाखों युवाओं को मिला रोजगार

परनामी ने कहा कि गहलोत के कार्यकाल में 19 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए थे, जिससे लाखों युवा बेरोजगार रहे और परीक्षाएं तक नहीं हो पाई। वहीं, भजनलाल सरकार के दो वर्षों में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ और लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है।

ईआरसीपी को धरातल पर उतारा, 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू साइन

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ईआरसीपी राजस्थान के 14 जिलों के लिए अमृत समान योजना है। कांग्रेस ने पांच साल तक इस पर सिर्फ राजनीति की और कुंडली मारकर बैठी रही, जबकि भजनलाल सरकार ने इसे जमीन पर उतारने का काम किया। साथ ही, राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट में 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू साइन हुए और सात लाख करोड़ से अधिक का निवेश धरातल पर उतारा जा चुका है।

कांग्रेस को सता रही फर्जी वोटरों की चिंता

विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर कांग्रेस के विरोध पर परनामी ने कहा कि पहले कांग्रेस ईवीएम का राग अलापती थी, अब एसआईआर का। दरअसल कांग्रेस को अपने फर्जी वोटरों के नाम कटने का डर सता रहा है। एसआईआर का मकसद केवल मतदाता सूची को शुद्ध करना है, जिसमें मृतक, प्रवासी, दोहरी प्रविष्टि और गलत पते वाले नाम हटाए जा रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि इस प्रक्रिया में पूरा सहयोग करें ताकि लोकतंत्र और मजबूत हो। परनामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास के इतने काम किए हैं कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery