Friday, September, 26,2025

नशामुक्त भारत निर्माण के लिए 'नमो युवा रन' में दौड़े युवा

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आने वाला समय युवाओं का है तथा उनके सपनों को पूरा करने में राज्य सरकार हर समय युवाओं के एक कदम चलेंगे तो राजस्थान सौ साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि युवा कदम चलेगा। हमारी युवा शक्ति का विकसित भारत-विकसित राजस्थान में अहम योगदान है। सीएम रविवार सुबह अमर जवान ज्योति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित 'नमो युवा रन-नशा मुक्त भारत के लिए' मैराथन में एकत्रित युवा प्रतिभाओं को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दौड़ना और नियमित शारीरिक अभ्यास हमारे जीवन में अनेक सकारात्मक बदलाव लाता है, इसलिए हमें नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने युवाओं से सभी तरह के नशे से दूर रहकर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की।

मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि सेवा पखवाड़े के तहत शहरी एवं ग्रामीण सेवा शिविरों के आयोजन सहित विभिन्न कार्यक्रम संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उनके उत्थान के लिए इन शिविरों में महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं।

राज्य सरकार युवाओ को दे रही रोजगार के भरपूर अवसर

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को सरकारी एवं निजी क्षेत्र में रोजगार के भरपूर अवसर दे रही है। हमने अब तक 75 हजार युवाओं को नियुक्ति दे दी है तथा आगामी 25 सितंबर के और नियुक्तियां देकर इस आंकड़े को हम एक लाख तक पहुंचा देंगे इस अवसर पर जयपुर सांसद मंज शर्मा, विधायक जितेंद्र गोठवाल और गोपाल शर्मा, उप महापौर पुनीत कर्णावट आदि मौजूद रहे।

कोटा में बिरला ने युवाओं को दिलाई नशा मुक्ति की शपथ

सेवा पखवाड़ा-2025 के तहत रविवार को कोटा में आयोजित 'नमो रन' में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। फिट इंडिया और नशा मुक्त भारत की थीम पर आयोजित इस दौड़ का शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुब्बारे उड़ाकर किया।

इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संकल्प दिलाया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत का युवा नशे से मुक्त होकर शिक्षा, खेल और समाज सेवा में अपनी
ऊर्जा लगाए। उन्होंने कहा कि यदि युवा अनुशासन और फिटनेस के मार्ग पर चलेंगे तो स्वस्थ भारत और नशा मुक्त भारत को परिकल्पना साकार होगी, जिससे देश समृद्धि की ओर बढ़ेगा।

कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेरणा से कोटा को नशा मुक्त शहर बनाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने कहा कि युवाओं के जोश से साफ है कि प्रधानमंत्री का नशा मुक्त भारत का सपना पूरा होगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery