Friday, September, 26,2025

बनेगा 'महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट', खर्च होंगे 100 करोड़

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के गौरवशाली इतिहास, प्राचीन धरोहर तथा जनजातीय संस्कृति को संरक्षित और संवर्धित करने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को वीर योद्धा महाराणा प्रताप के जीवन से परिचित कराने तथा उनके शौर्य की गाथा जन-जन तक पहुंचाने के लिए हम महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट विकसित कर रहे हैं। इस सर्किट में महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़े विभिन्न स्थलों जैसे, चावंड, हल्दीघाटी, गोगुंदा, कुंभलगढ़, दिवेर, उदयपुर आदि को सम्मिलित किया जाएगा।

जिसके लिए 100 करोड़ रुपए, का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही जनजातीय संस्कृति के संरक्षण के लिए ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट भी 100 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा। इससे राज्य के पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाई मिलेगी तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन होगा। सीएम मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट तथा ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप के जीवन से हमें हमारी संप्रभुता और स्वतंत्रता की रक्षा के साथ ही स्वाभिमानपूर्ण जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है। हम महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट के माध्यम से उनके संदेश को विश्वभर में पहुंचाना चाहते हैं। जिससे इन स्थलों पर आने वाले देशी विदेशी पर्यटक उनकी वीरता की महान गाथा से परिचित हो सकेंगे।

हल्दीघाटी में बनेगा चेतक का भव्य स्मारक

मुख्यमंत्री ने कहा कि हल्दीघाटी में महाराणा प्रताप के स्वामीभक्त घोड़े चेतक का ऐतिहासिक एवं विशाल स्मारक बनाया जाए। साथ ही, हल्दीघाटी के युद्ध का जीवंत चित्रण पर्यटकों को दिखाने के लिए थ्रीडी तकनीक, लाइट एण्ड साउण्ड शो जैसी आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि चावंड में महाराणा प्रताप का समाधि स्थल है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके समाधि स्थल को भव्य रूप में विकसित किया जाए, साथ ही, दिवेर की ऐतिहासिक विजय के प्रतीक के रूप में विजय स्तंभ भी विकसित किया जाए। जिससे यह ऐतिहासिक विजय पर्यटकों की स्मृति में चिरस्थाई बन सके। उन्होंने दिवेर, गोगुंदा तथा चित्तौड़गढ़ में भी प्रताप के जीवन से जुड़े स्थानों पर विभिन्न स्मृति चिह्न तथा स्मारक आदि विकसित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, बजट घोषणा के अनुसार जनजातीय नायकों को सम्मान देने के लिए डूंगरपुर में डूंगर बरंडा और बांसवाड़ा में बांसिया चारपोटा में स्मारक बनाए जाएंगे।

विधायक दल की बैठक में योजनाओं पर चर्चा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को राजस्थान विधानसभा की हां पक्ष लॉबी में विधायक दल की बैठक को संबोधित किया। बैठक में उन्होंने विधायकों के साथ राज्य के विकास, जनकल्याणकारी योजनाओं और विधानसभा सत्र की रणनीति पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए विधायकों से जनता के बीच सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से पहुंचाने का आह्वान किया। बैठक में आगामी विधानसभा सत्र के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों और विधायी कार्यों पर भी विचार-विमर्श हुआ।

सितंबर-अक्टूबर में राष्ट्रीय और नवंबर में अंतरराष्ट्रीय प्रवासी मीट

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 10 दिसंबर को प्रस्तावित प्रवासी राजस्थानी दिवस के सफल आयोजन के लिए तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि आयोजन से पहले होने वाली राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रवासी राजस्थानी मीट में अधिक से अधिक प्रवासी राजस्थानियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस आयोजन के दौरान शिक्षा, पर्यटन, उद्योग, स्वास्थ्य और जल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रवासी राजस्थानियों को सम्मानित भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रवासी राजस्थानी दिवस से पहले हैदराबाद, सूरत और कोलकाता में सितंबर और अक्टूबर माह में राष्ट्रीय प्रवासी राजस्थानी मीट आयोजित की जाएंगी, जबकि नवंबर में अंतरराष्ट्रीय मीट आयोजित होगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery