Friday, September, 26,2025

100 करोड़ की लागत से बनेगा महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट

जयपुर: राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और वीरता की गाथाएं सदियों से देश-दुनिया को आकर्षित करती रही हैं। अब इन्हीं गौरवशाली प्रसंगों को पर्यटन के आधुनिक स्वरूप में ढालते हुए राज्य की भजनलाल सरकार ने ऐतिहासिक स्थलों के समग्र विकास की दिशा में अहम कदम उठाया है।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने रविवार को नाथद्वारा और भीलवाड़ा दौरे के दौरान पर्यटन, सार्वजनिक निर्माण और महिला और बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने एक साथ पर्यटन, अधोसंरचना और सांस्कृतिक पुनर्जागरण को गति देने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। इनमें 'महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट' की घोषणा की, जिसे 100 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जाएगा। महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट का विस्तार करीब 150 किलोमीटर क्षेत्र में होगा, जिसमें मेवाड़ के गौरवशाली स्थल जैसे चावंड, हल्दीघाटी, गोगुंदा, कुंभलगढ़, दिवेर, उदयपुर, छापली और चित्तौड़गढ़ को शामिल किया गया है। राजस्थान पर्यटन विकास निगम को इस परियोजना की विस्तृत कार्य योजना तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसका उद्देश्य इन स्थलों को विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्रों के रूप में विकसित करना है।

परियोजना के तहत इन स्थलों पर विरासत संग्रहालय, महाराणा प्रताप स्मारक, लाइट एंड साउंड शो, आर्ट गैलरियां, डिजिटल गाइड, साइनेज, पेयजल, बैठने की सुविधाएं, और एयरपोर्ट टूरिस्ट इंफॉर्मेशन सेंटर जैसी आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके अलावा, स्थानीय कुटीर उद्योग जैसे हल्दीघाटी का गुलाबजल उत्पादन भी प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।

हमें विरासत में मिली टूटी सड़कें और क्षतिग्रस्त स्कूल भवन : भीलवाड़ा में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने रविवार को कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमला बोला। दीया कुमारी ने कहा कि सत्ता में आने से पहले हमें विरासत में टूटी सड़कें, टूटी स्कूल इमारतें और बदहाल व्यवस्था मिली थी। हम इसे सही करने में जुटे हैं। इसके लिए समय देना होगा। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावे के लिए हमारी सरकार नवाचार कर रही है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery