Saturday, December, 27,2025

सबसे तेज बढ़ता ऊर्जा हब बन रहा है प्रदेश, क्षमता पहुंची 54.77 गीगावाट

जयपुर: लोकसभा में गुरुवार को राजस्थान से जुड़े विकास, ऊर्जा, जल-संकट, रोजगार और तद्योग से संबंधित मुद्दे जोरदार तरीके से गूंजे। सांसद राहुल कस्वां, राहुल कस्वां। बृजेन्द्र ओला, भजनलाल जाटव, मुरारीलाल मीणा, राजकुमार रोत, सीपी जोशी, हनुमान बेनीवाल, मंजू शर्मा और हरीश मीणा ने अपने क्षेत्रों से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल उठाते हुए केंद्र से ठोस कदमों की मांग की।

राजस्थान में सौर ऊर्जा उत्पादन और प्रसारण अवसंरचना को लेकर सांसद राहुल कस्वां ने लोकसभा में महत्वपूर्ण प्रश्न उठाया। केंद्र ने बताया कि 31 अक्टूबर 2025 तक राज्य की कुल स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता 54.77 गीगावाट तक पहुंच गई है, जो 2020 को तुलना में लगभग ढाई गुना अधिक है। इस अवधि में 32.75 गीगावाट नई उत्पादन क्षमता जोड़ी गई है, जो राजस्थान को देश का सबसे तेज बढ़ता ऊर्जा हब बनाती है। केंद्र ने बताया कि सौर परियोजनाओं को ग्रिड से जोड़ने के लिए ग्रीन एनजों कॉरिडोर 1 और 11 के तहत राजस्थान में ट्रांसमिशन लाइनें और सब-स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं। जैसलमेर, बीकानेर, चूरू और फलोदी जैसे इलाकों हेतु 33 अंतराज्यीय ट्रांसमिशन परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। 1000 मेगावाट व 2000 मेगावाट घंटे
की बैटरी स्टोरेज प्रणाली तथा पंड स्टोरेज परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गई है।

लूणी नदी में प्रदूषण पर त्वरित कार्रवाई की मांग

लोकसभा में गुरुवार को शून्यकाल के दौरान सासद उम्मेदाराम बेनीवाल ने बालोतरा-बिठूजा औद्योगिक क्षेत्र स्थित सीईटीपी से हो रहे गंभीर प्रदूषण का मुद्दा उठाते हुए केंद्र से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने बताया कि लाखों लीटर जहरीला अपशिष्ट बिना शोधन लूणी नदी में छोड़ा जा रहा है।

जाटव ने उठाया जल जीवन मिशन की प्रगति पर सवाल

करौली धौलपुर सांसद भजनलाल जाटव ने सवाल के जरिए जल जीवन मिशन की प्रगति का मुद्दा उठाया। जाटव ने कहा कि कई पंचायते जल जीवन मिशन का क्रियान्वयन सही ढंग से नहीं कर रहीं। जवाब में केंद्र ने बताया कि मिशन पंचायत आधारित मॉडल है और 2.68 लाख गांवों में 'हर घर जल' का लक्ष्य आगे बढ़ रहा है।

नागौर में 18 परियोजनाओं के लिए 215.59 करोड़ रुपए आवंटित

लोकसभा में सांसद हनुमान बेनीवाल के सवाल पर केंद्र सरकार ने बताया कि अमृत 2 मिशन के तहत नागौर संसदीय क्षेत्र के लिए 18 परियोजनाओं पर 215.59 करोड रुपए आवंटित किए गए हैं। इनमें से पांच परियोजनाओं के ठेके जारी हो चुके हैं और कार्य की 54% भौतिक प्रगति दर्ज की गई है। नागौर लोकसभा क्षेत्र के 13 कस्बों में कुल 211.82 करोड़ की 17 परियोजनाएं स्वीकृत है।

जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा ने उठाया गलता तीर्थ का मामला

लोकसभा में शून्यकाल में गुरुवार को जयपुर के गलता तीर्थ और सूर्य मंदिर का मुद्दा गूंजा। जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा ने दोनों स्थलों के संरक्षण, विस्तार की मांग उठाई। उन्होंने इन्हें स्वदेश दर्शन योजना में शामिल किया जाए। सांसद ने रोपवे, सुगम यातायात व्यवस्था और पर्यावरण विभाग से जल्द एनओसी जारी कराने की भी मांग की, ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग-PLI योजना में हो रहा भारी निवेश

चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी के सवाल पर केंद्र ने बताया कि पीएलआई योजना के तहत देशभर में 9,207 करोड़ रुपए निवेश आया है। राजस्थान में 3 कंपनियों में बीकाजी फूड्स (बीकानेर), आईटीसी (सीकर) और ओकला इंडिया (कोटा) को स्वीकृति दी गई है, जिनका कुल निवेश 279.94 करोड़ रुपए है।

सांसद बृजेन्द्र ओला ने की झुंझुनूं में स्टार्टअप इन्क्यूबेशन बढ़ाने की मांग

झुंझुनू सांसद बृजेन्द्र ओला ने सवाल के जरिए मांग की कि युवाओं को उद्यमिता और स्टार्टअप के अधिक अवसर दिए आएं। जवाब में केंद्र ने बताया कि एमएसएमई मंत्रालय की इनोवेटिव स्कीम के तहत देशभर में 773 इनक्यूबेशन होस्ट इंस्टीट्यूट स्वीकृत है, जिनमें राजस्थान में 31 और झुंझुनूं में 1 शामिल है। केंद्र ने पीएम ईजीपी, पीएम VIKAS का भी ब्योरा दिया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery