Tuesday, August, 12,2025

निवेशकों से मजबूत समन्वय जरूरी: पंत

जयपुर: मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सोमवार को 'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के दौरान हस्ताक्षरित 100 करोड़ से 1,000 करोड़ रुपए तक के निवेश प्रस्तावों की स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित पाक्षिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि हमें निवेशकों के साथ समन्वय को और अधिक सुदृढ़ करना होगा ताकि प्रक्रियाओं को सरल बनाया जा सके और परियोजनाओं की शुरुआत में कोई देरी न हो।

बैठक में निवेश प्रस्तावों के भूमि पूजन और उन्हें क्रियान्वयन के स्तर तक लाने के प्रयासों की सराहना की गई। ये समीक्षा बैठकें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में तैयार की गई त्रिस्तरीय निगरानी प्रणाली का हिस्सा हैं, जिससे निवेश प्रस्तावों का सुचारु रूप से कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। पंत ने कहा कि प्रभावी निगरानी तंत्र और विभागों के बीच सुचारु समन्वय ने निवेश प्रतिबद्धताओं को जमीनी स्तर पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने औद्योगिक परियोजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धता के महत्व पर जोर देते हुए निर्देश दिया कि भूमि आवंटन केवल वास्तविक परियोजना आवश्यकताओं और निर्धारित नियमों के आधार पर ही किया जाए। उन्होंने कहा कि भूमि एक अमूल्य संसाधन है और इसका आवंटन विवेकपूर्ण एवं आधिकारिक रूप से होना चाहिए। बैठक में राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार, नगरीय विकास के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया, खनन एवं खान विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत आदि मौजूद थे।

भूमि आवंटन का दूसरा चरण इस माह

रीको द्वारा भूमि आवंटन का दूसरा चरण इस माह प्रारंभहोने जा रहा है। 15 मार्च से 30 अप्रैल 2025 के बीच राजस्थान सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करने वाले निवेशक 15 मई 2025 से शुरू हो रही डायरेक्ट लैंड अलॉटमेंट पॉलिसी (फेज II) के तहत भूमि के लिए आवेदन कर सकेंगे। पंत ने सभी विभागीय सचिवों को साप्ताहिक समीक्षा बैठके आयोजित करने, गंभीर निवेशकों को प्राथमिकता देने और उनकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि परियोजनाओं को शीघ्रता से लागू किया जा सके।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery