Thursday, January, 29,2026

आमजन का विश्वास ही लोक अदालत को बनाएगा मजबूत

जयपुर: राजस्थान हाई कोर्ट की जयपुर एवं जोधपुर बेंच में शुक्रवार को वर्ष 2025 की चौथी एवं अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभहुआ। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (रालसा) की ओर से इस लोक अदालत का उद्देश्य लंबित मुकदमों का आपसी समझौते से शीघ्र निस्तारण करना है। जयपुर बेंच में एक्टिंग चीफ जस्टिस व रालसा के कार्यकारी अध्यक्ष संजीव प्रकाश शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर लोक अदालत का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जस्टिस शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत न्याय व्यवस्था को सरल, सुलभ एवं त्वरित बनाने का प्रभावी माध्यम है।

उन्होंने आमजन से अपील की कि लंबे समय से चल रहे मुकदमों का सौहार्दपूर्ण निपटारा करवाने के लिए लोक अदालत का अधिकाधिक लाभ उठाएं। आमजन का विश्वास ही इस व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाएगा। लोक अदालत के जरिए न केवल मुकदमों का त्वरित निस्तारण होता है, बल्कि पक्षकारों का समय और धन दोनों की बचत होती है। इस अवसर पर हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश महेन्द्र गोयल, अनिल उपमन, प्रवीर भटनागर, संदीप तनेजा, बिपिन गुप्ता सहित कई न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता एवं न्यायालय कर्मचारी उपस्थित रहे।

21 दिसंबर को प्रदेशभर की अदालतों में होंगे आयोजन

आगामी 21 दिसंबर को प्रदेश की सभी अधीनस्थ अदालतों में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित होगी। इसके लिए 473 विशेष बेंचों का गठन किया गया है। करीब 11 लाख से अधिक मुकदमे चिह्नित हो चुके हैं, जिनमें 8 लाख 60 हजार 152 प्री-लिटिगेशन तथा 2 लाख 49 हजार 398 पेंडिंग मुकदमे शामिल हैं। 21 दिसंबर तक यह संख्या और बढ़ने की संभावना है।

जोधपुर में लोक अदालत शुरू

जोधपुर मुख्य पीठ में सीनियर जस्टिस पुष्पेन्द्र सिंह भाटी ने दीप प्रज्ज्वलन कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया। रालसा के सदस्य सचिव डॉ. हरिओम अत्री ने बताया कि 4214 मुकदमे आपसी सहमति से निस्तारण के लिए चिह्नित किए गए हैं, जिनमें जयपुर बेंच में 3324 और जोधपुर मुख्य पीठ में 890 मुकदमे शामिल हैं। मूल रूप से 13 दिसंबर को प्रस्तावित यह लोक अदालत जैसलमेर में हुए न्यायिक सम्मेलन के कारण स्थगित कर दी गई थी।

पहली बार इवनिंग लोक अदालत

राजस्थान में पहली बार इवनिंग राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। हाई कोर्ट की दोनों पीठों में दोपहर 3.30 बजे से शाम 7 बजे तक सुनवाई हुई। कुल 6 सिटिंग जज बेंचों में मुकदमों की सुनवाई हुई। जयपुर पीठ में तीन बेंच गठित हुई। बेंच-1 (कोर्ट नं. 3): जस्टिस प्रवीर भटनागर (अध्यक्ष), वरिष्ठ अधिवक्ता एस. के. गुप्ता (सदस्य), बेंच-2 (कोर्ट नं. 4) : जस्टिस संदीप तनेजा (अध्यक्ष), वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र कुमार शाह (सदस्य), बेंच-3 (कोर्ट नं. 6): जस्टिस बिपिन गुप्ता (अध्यक्ष), वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार बाजपेयी (सदस्य) रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery