Friday, September, 26,2025

असली दिव्यांगों के हक पर डाका, अब होगी सख्त जांच

जयपुर: प्रदेश में एसआई भर्ती परीक्षा-2021 हाई कोर्ट से रद्द होने, लगातार पेपर लीक और परीक्षाओं में हुए फर्जीवाड़े को लेकर राज्य सरकार ने पूरी तरह से नकेल कसने की तैयारी कर ली है। अब राज्य सरकार ने फर्जी दिव्यांग प्रमाण-पत्रों से सरकारी नौकरियां पाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए बड़ा कदम उठाया है। इसके लिए कार्मिक विभाग (डीओपी) ने मुख्य सचिव सुधांश पंत के अनुमोदन के बाद परिपत्र जारी करते हुए सभी विभागों को आदेश दिए हैं कि दिव्यांग श्रेणी में कार्यरत कर्मचारियों का पुनः मेडिकल परीक्षण करवाया जाए।

यह परीक्षण राजकीय मेडिकल कॉलेजों के अधिकृत मेडिकल बोर्ड की ओर से किया जाएगा। पुनः मेडिकल परीक्षण आदेश कार्मिक विभाग के सचिव डॉ. के. के. पाठक ने जारी किया है। कार्मिक विभाग ने स्पष्ट किया है कि फर्जी प्रमाण-पत्र से नियुक्ति पाना असली दिव्यांगजनों के अधिकारों का हनन है और यह एक आपराधिक कृत्य है। इसलिए न केवल वर्तमान में भर्ती हो रहे अभ्यर्थियों की जांच की जाएगी, बल्कि पिछले 5 वर्षों में दिव्यांग श्रेणी से नियुक्त कर्मचारियों की भी प्राथमिकता से जांच करवाई जाएगी।

दोषी पर होगी विभागीय और कानूनी कार्रवाई

कार्मिक विभाग की ओर से सभी विभागों को भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि यदि किसी सरकारी कर्मचारी की दिव्यांगता निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं पाई जाती है तो उसकी सूचना तुरंत कार्मिक विभाग और एसओजी को भेजी जाएगी। दोषी कर्मचारी के खिलाफ विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दिव्यांग श्रेणी में चयनित सभी सरकारी कर्मचारियों का पुनः मेडिकल परीक्षण होगा। यह परीक्षण अधिकृत सरकारी मेडिकल कॉलेजों या अस्पतालों के मेडिकल बोर्ड से कराया जाएगा। यदि किसी कर्मचारी के दिव्यांग प्रमाण-पत्र में गड़बड़ी पाई जाती है- जैसे कि मानक से कम प्रतिशत, असत्यापित या फर्जी प्रमाण-पत्र व गलत पहचान तो संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और रिपोर्ट कार्मिक विभाग व एसओजी को भेजी जाएगी।

फिंगर प्रिंट, हाई-रिजोल्यूशन फोटोग्राफ अनिवार्य

राज्य सरकार ने इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए तकनीकी उपायों को भी लागू किया है। अब प्रमाण-पत्रों को यूनिक डिसेबिलिटी आईडी के माध्यम से जारी किया जाएगा और मेडिकल रिपोर्ट्स को ऑनलाइन पोर्टल से जोड़ा जाएगा। प्रमाण-पत्र में कर्मचारी के हस्ताक्षर, फिंगर प्रिंट (दोनों अंगूठों के) और हाई-रिजोल्यूशन फोटोग्राफ अनिवार्य होंगे।

फर्जीवाड़े में 37 कर्मचारी चिह्नित

एसओजी ने विभिन्न भर्तियों में फर्जी दिव्यांग प्रमाण-पत्रों की शिकायतों के बाद जांच शुरू की थी। अब तक 37 कर्मचारियों की पहचान हुई है, जिनमें से 16 ने बधिरता का झूठा दावा किया था। कई मामलों में तो मेडिकल जांच में दिव्यांगता जीरो प्रतिशत पाई गई, जबकि अभ्यर्थियों ने 40 प्रतिशत या उससे अधिक का दावा किया था। एसओजी इस फर्जीवाड़े में शामिल डॉक्टरों, अधिकारियों और दलालों की भूमिका की भी जांच कर रही है। इनमें तृतीय श्रेणी के 17 अध्यापक, द्वितीय श्रेणी के 3, स्कूल लेक्चरर 1, सहायक प्रधानाध्यापक 4, स्टेनोग्राफर 2 और अन्य 10 ने फर्जी सर्टिफिकेट से दिव्यांग कोटे से नौकरी हासिल की। वहीं, करीब 100 से अधिक की जांच जारी है। आरपीएससी ने भी आरएएस भर्ती परीक्षा-2023 में साक्षात्कार के दौरान संदिग्ध दिव्यांग प्रमाण-पत्र रखने वाले अभ्यर्थियों की स्वतंत्र मेडिकल जांच करवाई है। सख्ती के चलते कई अभ्यर्थी मेडिकल जांच से दूर भाग रहे हैं। आरपीएससी ने स्पष्ट किया है कि जो अभ्यर्थी मेडिकल जांच में शामिल नहीं होंगे, उनकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery