Saturday, April, 05,2025

ये कार्य तो ट्रेलर हैं, विकास की पूरी पिक्चर अभी बाकी है: दीया कुमारी

जयपुर : उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा है कि प्रदेश की सरकार चार साल के लिए नहीं, बल्कि दीर्घकालिक योजनाओं के साथ काम कर रही हैं। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर हर क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता दे रहे हैं। इससे सड़क, स्वास्थ्य सुविधाएं, स्कूल और अन्य बुनियादी ढांचों का तेजी से विकास हो रहा है। वे रविवार को कोटपुतली-बहरोड की तहसील पावटा के राजनौता गांव स्थित राजकीय विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित एमडीआर रोड के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहीं थी। 

राज्य सरकार के आगामी बजट पर उन्होंने कहा कि इस बजट में हर वर्ग और हर क्षेत्र को महत्वपूर्ण सौगातें मिलेंगी। पिछली बार की तरह इस बार भी ऐतिहासिक बजट पेश किया जाएगा। इसमें विकास को प्रमुख प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एक वर्ष में प्रदेश सरकार की ओर से किए गए कल्याणकारी कार्य तो महज एक ट्रेलर हैं, विकास की पूरी पिक्चर अभी बाकी है। दीया कुमारी ने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के समग्र विकास को लेकर काम कर रही है। राज्य सरकार ने बजट घोषणाओं को मूर्त रूप देने का कार्य शीघ्रता से किया है। सभी बजट घोषणाओं को शीघ्र धरातल पर उतारने के लिए सरकार काम कर रही है।

प्रदेश की आकांक्षाओं को पूरा करने में कसर नहीं छोड़ी: खर्रा

कार्यक्रम में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने रामजल सेतु परियोजना (संशोधित ईआरसीपी) के माध्यम से राजस्थान के कई जिलों में सिंचाई और पेयजल की समस्या दूर करने की दिशा में विभिन्न कार्य शुरू किए हैं। सरकार ने अपने प्रथम कार्यकाल में ही प्रदेश को अनेक सौगातें दी है। जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने कहा सरकार ने आमजन की हर मांग को पूरा करने का प्रयास किया है और आगामी वर्षों में भी आमजन के हितों की केंद्र में रखते हुए उनके हित में कार्य किए जाएंगे। 

40 करोड़ रुपए की 22 किमी रोड निर्माण की घोषणा

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने शाहपुरा के बाड़ीजोड़ी गांव में सेठ मुरारी लाल मेमोरियल अस्पताल का लोकार्पण किया। इस मौके पर लोगों से संवाद करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि 2047 में विकसित भारत की पीएम मोदी की परिकल्पना को लेकर राजस्थान जुड़ा हुआ है। उपमुख्यमंत्री ने एमडीआर के लिए 40 करोड रुपए की लागत से 22 किलोमीटर रोड के निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि पूरे इलाके को जोड़ने के लिए यह सड़क बहुत महत्वपूर्ण है। सरकार स्वास्थ्य, सड़क, महिला विकास, बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए काम कर रही हैं।

आवागमन होगा सुगम, गांवों की कनेक्टिविटी होगी बेहतर

गौरतलब है कि बजट घोषणा 2024-25 के तहत 45 करोड़ की लागत से एमडीआर-228 रोड के चौडाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य होंगे। राजनौता के संतोषी माता मंदिर से प्रेमनगर, सीतोपसिहपुरा, केमरिया, टोरडा ब्राह्राण, रघुनाथपुरा, खरबूजी, सूरजपुरा होते हुए बीलवाड़ी, धौलीकोठी तक, लुहाकना खुर्द, लुहाकना कलां, कोटपूतली-बहरोड़ एवं NH-52 से सीकर जिले तक सीमा बाया ककराना, राजनीता, रघुनाथपुरा, भैंसलाना, सुजातनगर, मीरापुर फार्म, दातिल, तलवा रोड, सिरसोडी सड़क का शिलान्यास क्षेत्र के आर्थिक और परिवहन सुविधाओं में सुधार लाने में सहायक होगा। इस दौरान विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़, पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल, पूर्व विधायक फूलचंद भिंडा भी मौजूद रहें।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery