Saturday, April, 05,2025

कला, खेल और संस्कृति के संगम में बाघ बकरी, चरभर और सोलह गोटियों का जादू

जयपुर: राजस्थान दिवस और राजस्थान फाउंडेशन के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय प्रवासी कला प्रदर्शनी व क्रिएटिविटी वर्कशॉप ने जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में कला प्रेमियों का दिल जीत लिया। इस्र प्रदर्शनी में राजस्थान की कला, संस्कृति और पारंपरिक खेलों का ऐसा संगम देखने को मिला जो लंबे समय तक याद रहेगा।

प्रदर्शनी की खास बात यह रही कि उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने न केवल जेटेंगल आर्ट और वॉटरकलर पेंटिंग वर्कशॉप में प्रतिभागियों से संवाद किया, बल्कि बाघ बकरी, चरभर और सोलह गुटियां, चतुरंग सेट, रज्जू सर्प और 99 का फेर जैसे पारंपरिक शाही बोर्ड गेम्स में भी हाथ आजमाया। उनकी इन खेलों में गहरी दिलचस्पी ने सबका ध्यान आकर्षित किया।

कला, संस्कृति और जुड़ाव का उत्सव

राजस्थान फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को जेकेके की सुदर्शन और सुजस आर्ट गैलरी में इस प्रदर्शनी का उ‌द्घाटन कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर राजस्थान फाउंडेशन की आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा, एफआईसीसीआई एफएलओ से नीता बूचरा, सिम्पली जयपुर से अंशु हर्ष, विभिর राज्यों और देशों से आए प्रवासी राजस्थानी (एनआरआर) प्रतिभागी, स्थानीय कलाकार और अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहे।

प्रवासी राजस्थानी कलाकारों को मिला मंच

इस प्रदर्शनी में पाच देशों और आठ भारतीय राज्यों के प्रतिभाशाली एनआरआर कलाकारों की कला को प्रदर्शित किया गया है। क्रिएटिविटी वर्कशॉप में युवा प्रतिभागियों को जेंटेंगल आर्ट, वॉटरकलर पेंटिंग और पारंपरिक शाही बोर्ड गेम्स से रूबरू कराया गया। उ‌द्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की कला और संस्कृति विश्वभर में अपनी अनूठी पहचान रखती है। प्रवासी राजस्थानी समुदाय ने इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचाई तक पहुंचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह प्रदर्शनी न केवल एनआरआर कलाकारों की प्रतिभा का प्रदर्शन करती है, बल्कि उनकी मातृभूमि से जुड़ाव को मजबूत करने वाला एक सांस्कृतिक सेतु भी है। राजस्थान फाउंडेशन के प्रयास सराहनीय है, और ऐसे आयोजन प्रवासी समुदाय की भागीदारी की और प्रगाढ़ करेंगे।

पारंपरिक खेल रहे आकर्षण

प्रदर्शनी का खास आकर्षण राजस्थान के भूले-बिसरे शाही बोर्ड गेम्स रहे, जिन्हें कोलकाता के प्रवासी राजस्थानी अमन गोपाल (मूल रूप से रतनगढ़, चूरू) द्वारा पुनर्जीवित किया गया है। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने न केवल इन खेलों की समझा, बल्कि खुद भी इनमें भाग लिया। बाघ-बकरी, चार-भर और सोलह गुटियां, चतुरंग सेट, रज्जू सर्प और 99 का फेर जैसे खेलों में उनकी दिलचस्पी ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कडा द्वारा आयोजित शिल्पांगन प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का भी दौरा किया और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कारीगरों से बातचीत की। उन्होंने राजस्थान की समृद्ध हस्तशिल्प कला की सराहना की और कारीगरों को प्रोत्साहित किया।

28 से 30 मार्च तक चलेगा कार्यक्रम

यह प्रदर्शनी 28 से 30 मार्च तक चलेगी, जिसमें एनआरआर कलाकारों की विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया जा रहा है। इनमें पारंपरिक शाही बोर्ड गेम्स, जेंटेंगल आर्ट, सूक्ष्म कढ़ाई, पेटिंग और मूर्तिकला शामिल हैं। यह आयोजन प्रवासी राजस्थानी समुदाय को अपनी जड़ों से जोडने और राजस्थान की कला एवं संस्कृति को वैश्विक मंच प्रदान करने की एक सराहनीय पहल है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery