Sunday, April, 06,2025

रेवती नक्षत्र इंद्रयोग में मनाया जाएगा राजस्थान दिवस: CM

जयपुर: राजस्थान दिवस कार्यक्रमों की शुरुआत मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मातृ वंदन कार्यक्रम के साथ की। बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम भजनलाल ने सरकारी योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं से संवाद कर उन्हें कई सौगातें दीं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 75 साल पहले वल्लभभाई पटेल ने रियासतों को मिलाते हुए भारतीय पंचांग की तिथि नव संवत्सर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 30 मार्च को राजस्थान की स्थापना की थी। इस वर्ष भी वही रेवती नक्षत्र इंद्रयोग का संयोग बन रहा है। कार्यक्रम के बाद सीएम ने आमजन से मुलाकात की। वहीं, स्टेडियम से उतरलाई एयरबेस जाते समय रास्ते में काफिले को रुकवाकर बाड़मेर शहर के बीएनसी सर्किल पर गन्ने का जूस पिया। वहां पर खड़े लोगों से बातचीत की। सीएम के इस सादगी भरे व्यवहार से हर कोई कायल हो गया। इस दौरान सीएम के साथ उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और मंत्री के. के. विश्नोई भी मौजूद रहे।

संस्कृति में नारी को नारायणी का दर्जा

सीएम ने संबोधन में राजस्थान की महान महिलाओं को याद करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में नारी को नारायणी का दर्जा प्राप्त है। नारी का सम्मान समाज और देश-प्रदेश के विकास की पहली सीढ़ी है, इसीलिए राजस्थान दिवस समारोह का पहला कार्यक्रम हमने मातृशक्ति को समर्पित किया है। सीएम ने सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार महिलाओं के उत्थान व कल्याण के लिए कृतसंकल्पित होकर कार्य कर रही है और आधी आबादी को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना रही है। वहीं, दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि महिलाओं के उत्थान के बिना देश और प्रदेश की प्रगति संभव नहीं है, इसलिए राज्य बजट में भी महिलाओं को विभिन्न सौगातें दी गई हैं।

महिला सहायता समूहों को 100 करोड़ की राशि हस्तांतरित

कार्यक्रम में सीएम ने कालीबाई भील योजना के तहत 5 हजार बालिकाओं को स्कूटी वितरित की। वहीं, अति कुपोषित बच्चों के लिए टेक होम राशन में दूध 150 ग्राम से बढ़ाकर 250 ग्राम देने के निर्देश दिए। महिला समूहों को लगभग 100 करोड़ रुपए की आजीविका संवर्धन निधि का हस्तांतरण और 5 हजार महिलाओं को इंडक्शन कुक टॉप का वितरण किया गया। साथ ही उन्होंने स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना में 164 छात्राओं को चयन पत्र दिए। गार्गी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन व मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना के तहत 31,790 बालिकाओं को 13.16 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की गई। मुख्यमंत्री ने 36 महिला महाविद्यालयों और अन्य राजकीय महाविद्यालयों के पुस्तकालयों में अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराने, बर्तन बैंक योजना और सोलर दीदी के दिशा-निर्देश भी जारी किए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery