Sunday, April, 06,2025

आज से सात दिन तक मनाया जाएगा राजस्थान दिवस उत्सव

जयपुर: राजस्थान दिवस (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, 30 मार्च) के उपलक्ष्य में राज्य सरकार इसे उत्सव के रूप में मनाएगी। इन उत्सवों की शुरुआत मंगलवार से होगी। सप्ताहभर तक राज्य सरकार की ओर से कई कार्यक्रम होंगे, जहां इन कार्यक्रमों के माध्यम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेशवासियों को कई सौगात देंगे। उत्सव की तैयारियों को लेकर सीएम भजनलाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर कार्यक्रमों के संबंध में समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने सप्ताहभर चलने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों और आगंतुकों की परिवहन, पेयजल और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। सीएम ने डीजीपी यू.आर. साहू को कार्यक्रमों के दौरान जिलों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।

सरकारी इमारतें सजेंगी और होगी लाइटिंग

सीएम ने राजस्थान दिवस के अवसर पर सभी जिलों की सरकारी इमारतों पर साज-सज्जा और लाइटिंग करने और देवस्थान विभाग को मंदिरों में आरती कार्यक्रम आयोजित करने के लिए निर्देश दिए। भजनलाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की मंशानुसार राज्य सरकार किसान, युवा, महिला और गरीब इन चार जातियों के कल्याण एवं उत्थान तथा आमजन के लिए गुड गवर्नेस के क्रम में राजस्थान दिवस को वृहद् स्तर पर मना रही है। सीएम ने कहा कि प्रत्येक नागरिक के लिए राजस्थान दिवस गौरव की अनुभूति है। इस दिवस पर आमजन राजस्थान को विकसित बनाने के लिए सेवा और समर्पण भाव से कार्य करें। उन्होंने कार्मिक विभाग को राजस्थान दिवस पर विकसित राजस्थान के संबंध में शपथ का प्रारूप बनाने के लिए निर्देशित किया। यह शपथ निजी और सरकारी संस्थानों के कार्मिकों द्वारा ली जाएगी।

बाड़मेर से होगी शुरुआत

सीएम भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में कार्यक्रमों की शुरुआत मंगलवार को बाड़मेर से होगी। यहां आयोजित होने वाले महिला सम्मेलन में लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत लगभग 7.50 करोड़ रुपए की राशि का डीबीटी हस्तांतरण, महिला समूहों को लगभग 100 करोड़ रुपए की सीआईएफ राशि का हस्तांतरण सहित कई योजनाओं की सौगात दी जाएगी। वहीं, 26 मार्च को 'किसान सम्मेलन और एफपीओ कार्यक्रम' बीकानेर में, 27 मार्च को 'गरीब एवं अन्त्योदय' का मुख्य कार्यक्रम भरतपुर में, इसी तरह 28 मार्च को 'सुशासन समारोह' भीलवाड़ा में और 29 मार्च को 'युवा एवं रोजगार उत्सव' कोटा में होगा। राज्य स्तरीय 'सांस्कृतिक कार्यक्रम' 30 मार्च (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) को और राज्य स्तरीय 'निवेश उत्सव' 31 मार्च को जयपुर में होगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery