Monday, November, 03,2025

श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के साथ मुकाबला कल से

जयपुर: राजस्थान क्रिकेट संघ की एडहॉक कमेटी में विवादों के बीच रणजी ट्रॉफी सहित राजस्थान की अंडर-19 पुरुष व महिला टीमें अपने अपने मैच खेलने के लिए रवाना हो गई हैं। रणजी टीम श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच खेलेगी, जबकि अंडर-19 पुरुष टीम राजकोट में नॉक आउट और अंडर-19 महिला टीम भुवनेश्वर में टी-20 टूर्नामेंट में खेलेगी। गत दिनों एडहॉक कमेटी के संयोजक डीडी कुमावत के खिलाफ कमेटी के अन्य सदस्यों ने चिकित्सा मंत्री के पुत्र धनंजय सिंह खींवसर की अगुवाई में आशीष तिवाड़ी और पिंकेश जैन ने मिलकर बगावत की और चयन समिति के चेयरमैन राहुल कावंट को टीम चयन से हटा दिया।

इसके परिणामस्वरूप कुमावत ने चयन समिति के अन्य सदस्यों विलास जोशी, विजेंद्र यादव और कुलदीप सिंह को शिकायतों के बाद निलंबित कर नई चयन समिति का गठन किया। कावंट की अध्यक्षता में सूर्यवीर सिंह, शमशेर सिंह, अनिल परमार और जाकिर हुसैन को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया। वहीं, धनंजय सिंह खींवसर, आशीष तिवाड़ी और पिंकेश जैन के दूसरे गुट ने चयन समिति के चेयरमैन राहुल कावंट को निलंबित कर दिया था। इसके बावजूद राजस्थान की टीमों के मैचों पर कोई असर नहीं पड़ा।

वे अपने-अपने मैच स्थलों के लिए रवाना हो गई हैं। रणजी टीम का दूसरा मुकाबला 25 अक्टूबर से श्रीनगर में मेजबान जम्मू कश्मीर के खिलाफ होगा, जबकि अंडर-19 पुरुष टीम भी 25 अक्टूबर से राजकोट में नॉक आउट मैच खेलेगी। अंडर-19 महिला टीम का पहला मैच 26 अक्टूबर से रांची में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ होगा। राजस्थान की रणजी टीम ने अपने पहले मैच में छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से हराया था।

कमेटी संयोजक कुमावत बोले-

एडहॉक कमेटी के संयोजक डीडी कुमावत ने विवादों के बावजूद टीमों को भेजने पर कहा कि 'मेरा मकसद यही है कि चाहे कुछ भी हो, क्रिकेट नहीं रुकनी चाहिए। खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। राजस्थान क्रिकेट संघ खिलाड़ियों की वजह से ही है। आपसी मतभेद होते रहते हैं, लेकिन यह सब क्रिकेट के इतर है।'

टीम में खलील के स्थान पर दीपक को मिली जगह

राजस्थान टीम के दो खिलाडियों का चयन भारत ए टीम में हुआ था, लेकिन खलील अहमद को ही टीम में रखा गया और मानव सुथार को रिलीज कर दिया गया। खलील के स्थान पर टीम में मीडियम पेसर दीपक चौधरी को शामिल किया गया है। मानव सुथार के स्थान पर झालावाड़ के सलमान खान को टीम में लिया गया है। टीम में एक बल्लेबाज की कमी को देखते हुए उन्हें शामिल किया गया है। इस बार 16 सदस्यीय टीम खेलने गई है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery