Monday, November, 03,2025

RCA एडहॉक कमेटी में बगावत

जयपुर: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) का विवादों से पीछा अभी भी नहीं छूटा है। अब एडहॉक कमेटी के संयोजक दीनदयाल कुमावत विवादों में घिर गए हैं। उनके द्वारा अब तक लिए गए सभी फैसलों को निरस्त कर दिया गया है। इतना ही नहीं, एडहॉक कमेटी दो हिस्सों में बंट गई है। एक ओर कमेटी के चार सदस्य एक साथ हैं, वहीं संयोजक डीडी कुमावत अकेले नजर आ रहे हैं। कमेटी के सदस्यों ने संयोजक के खिलाफ बगावत कर दी है। सूत्रों के अनुसार, कमेटी के सदस्य धनंजय सिंह, पिंकेश जैन, मोहित यादव और आशीष तिवारी ने आरोप लगाया कि कुमावत कमेटी में स्वयंभू हो रहे हैं और ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे आरसीए का सारा अधिकार केवल उनके पास हो, जबकि सरकार द्वारा पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसका कार्य राजस्थान में क्रिकेट का संचालन करना और समयानुसार राजस्थान क्रिकेट संघ के चुनाव संपन्न कराना है।

सदस्यों का कहना है कि डीडी कुमावत अपनी मनमर्जी से फैसले ले रहे हैं, कई बार कमेटी को इसकी जानकारी नहीं होती या यदि जानकारी होती भी है, तो राय नहीं ली जाती। हाल ही में लोकपाल की नियुक्ति इसका ताजा उदाहरण है, जिसे कुमावत ने अपने स्तर पर कर दिया। इसके विरोध में चारों सदस्यों ने मुख्यमंत्री, खेल मंत्री और सहकारिता मंत्री को पत्र लिखकर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई। मोहित यादव ने बताया कि डीडी कुमावत बिना सर्वसम्मत निर्णय के अकेले फैसले ले रहे हैं, जबकि सरकार ने पांच सदस्यीय कमेटी बनाई है। इसलिए हमने बैठक कर सरकार को इसकी जानकारी दी और बहुमत से उनके एकतरफा फैसलों को निरस्त कर दिया। ऑबड्समैन की नियुक्ति के अलावा टीमों के चयन, मिराज स्टेडियम के साथ एमओयू और आगामी क्रिकेट गतिविधियों से जुड़े विभिन्न फैसलों को भी निरस्त किया गया। लोकतंत्र में फैसले एकतरफा नहीं, बल्कि बहुमत और आम सहमति से लिए जाते हैं।

धनंजय सिंह, पिंकेश जैन और अन्य सदस्यों से बात करने पर उन्होंने बताया कि वे अभी व्यस्त हैं या उनका फोन स्विच ऑफ है। उल्लेखनीय है कि पूर्व एडहॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहानी और अन्य सदस्यों के विवाद के बाद सरकार ने एक वर्ष बाद डीडी कुमावत की अगुवाई में नई एडहॉक कमेटी का गठन किया था, जिसमें धनंजय हिसार को छोड़कर सभी सदस्यों को बदला गया।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery