Friday, September, 26,2025

नगरीय विकास के प्रोजेक्ट्स को समय पर करें पूराः मुख्यमंत्री भजनलाल

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सीएमओ में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगरीय विकास से जुड़े सभी प्रोजेक्ट्स को तय समय पर पूरा किया जाए, ताकि आमजन को समय पर लाभ मिल सके। साथ ही उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता और नियमित मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा। मुख्यमंत्री ने जयपुर में द्रव्यवती नदी के दोनों किनारों से अतिक्रमण हटाने और इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि द्रव्यवती नदी क्षेत्र में पौधरोपण के कार्य को भी तेज किया जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि जयपुर में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए रिद्धि-सिद्धि चौराहे पर एलिवेटेड रोड निर्माण के लिए कार्यदिश जारी कर दिया गया है। साथ ही अपेक्स सर्किल पर एलिवेटेड रोड के लिए डीपीआर तैयार करने के आदेश भी दिए गए हैं। बैठक में नगरीय विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्य, मुख्य सचिव सुधांश पंत समेत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

हाउसिंग बोर्ड अपनी योजनाओं का करे व्यापक प्रचार-प्रसार

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड को अपनी संपत्तियों का अधिकतम उपयोग करना चाहिए। उपभोक्ताओं की जरूरतों और वर्तमान समय की मांग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई जाएं ताकि राजस्व में वृद्धि हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि हाउसिंग बोर्ड अपनी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करे, नवाचार लाए और निजी क्षेत्र की भागीदारी को प्रोत्साहित करे। मुख्यमंत्री ने अलवर, पाली, भीलवाड़ा, दौसा, हनुमानगढ़, झुंझुनूं में बन चुके सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लाट का जल्द सचालन शुरू करने के निर्देश दिए। इसके प्रचार-प्रसार के साथ किसानों की भागीदारी से सेमिनार आयोजित करने के लिए भी कहा। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में ई-बसों के संचालन के लिए आधुनिक शेल्टर और चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के निर्देश दिए, ताकि सार्वजनिक परिवहन को सुदृढ़ किया जा सके।

मेट्रो परियोजना को समय पर पूरा करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने जयपुर मेट्रो फेज-2 के तहत सीतापुरा से अंबाबाड़ी और विद्याधर नगर तक मेट्रो परियोजना को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जोधपुर के बड़ली में नई आवासीय योजना लाने और भिवाड़ी विकास प्राधिकरण गठन की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्ष 2025-26 की बजट घोषणाओं के तहत भूमि आवंटन में तेजी लाने और योजनाओं का अनुमानित लागत के आधार पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा।

सीवरेज, ड्रेनेज, लोक परिवहन सुविधाएं होंगी मजबूत

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश मैं शहरी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 'पंडित दीनदयाल उपाध्याय शहरी विकास योजना' शुरू की जाएगी। इसके तहत सीवरेज, ड्रेनेज, पार्क, लोक परिवहन जैसी सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस योजना की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाए और प्रोजेक्ट्स को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। हर चरण पर जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही भी तय की जाए। मुख्यमंत्री ने बैठक में बाड़मेर, थौलपुर, फुलेरा समेत कई शहरों में सड़क निर्माण और चौडाईकरण कार्यों की समीक्षा की। भीम-राजसमद ड्रेनेज सिस्टम, सूरजगढ़-झुंझुनूं में सीवरेज लाइन, दौसा में सीवरेज मास्टर प्लान की भी समीक्षा की गई।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery