Thursday, January, 29,2026

सीएम आज किसान सम्मान निधि की किस्त करेंगे जारी

जयपुर: अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राज्य सरकार प्रदेशवासियों को प्रत्यक्ष लाभहस्तांतरण की सौगातें देने जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को सिरोही में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को डीबीटी करेंगे। योजना के अंतर्गत किसानों को लाभान्वित करने के लिए सिरोही स्थित अरविंद पवेलियन स्टेडियम में दोपहर 12 बजे राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की पांचवीं किस्त का हस्तांतरण किया जाएगा। इससे प्रदेश के लाखों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।

साथ ही सीएम ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) के तहत 9 फरवरी तक आयोजित होने वाले ग्राम उत्थान शिविरों का शुभारंभ भी करेंगे। इसी प्रकार मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना, निर्माण श्रमिकों एवं किसानों को कृषि आदान अनुदान सहायता की राशि डीबीटी की जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी लाभार्थियों को चेक वितरित किए जाएंगे।

दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया डिस्कॉम्स एसोसिएशन के वार्षिक सम्मान समारोह में केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राजस्थान डिस्कॉम्स को पीएम कुसुम योजना के कंपोनेंट-सी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया। यह पुरस्कार राजस्थान डिस्कॉम्स की अध्यक्ष आरती डोगरा ने प्राप्त किया। समारोह के दौरान केंद्रीय विद्युत मंत्री ने इस उपलब्धि के लिए राजस्थान डिस्कॉम्स को बधाई दी। राजस्थान डिस्कॉम्स चेयरमैन आरती डोगरा ने बुधवार शाम यह अवार्ड मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेंट किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में ऊर्जा क्षेत्र में लिए गए फैसलों से राजस्थान इस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राजस्थान डिस्कॉम्स के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में किसानों को सौर ऊर्जा और सोलर पंप से सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देकर उनकी आय बढ़ाने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।

दो दिन जिलों में रहेंगे मंत्री, सीएम को सौंपेंगे रिपोर्ट

कैबिनेट और मंत्रिपरिषद के सभी मंत्री 22 और 23 जनवरी को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों के दौरे पर रहेंगे। मंत्रियों के जिलों के दौरे को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय ने सर्कुलर जारी किया है। मंत्रिमंडल सचिवालय के प्रमुख सचिव नवीन जैन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 22 और 23 जनवरी को सभी जिलों में ग्राम उत्थान शिविर और सरकारी स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन होगा। इसमें सभी मंत्री अपने-अपने जिलों में जाकर कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery