Monday, December, 15,2025

प्रदेश के विकास में प्रवासी राजस्थानी बड़े साझेदार

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को सीएमओ में दुनिया के विभिन्न शहरों में बसे प्रवासी राजस्थानियों से संवाद किया। सूरत, लंदन, दुबई, सिंगापुर, कंपाला, टोक्यो, दोहा, म्यूनिख, न्यूयॉर्क, भुवनेश्वर, नैरोबी, कोलकाता और दिल्ली चैप्टर्स के सदस्यों ने बैठक में भाग लिया।

सीएम ने सभी प्रतिनिधियों से राज्य में निवेश के संभावित प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि निवेशकों को हरसंभव सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जाए। साथ ही, सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए उनके प्रस्तावों पर तेजी से कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान पर्यटन, आईटी, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि, चिकित्सा और उद्योगों के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इनमें प्रवासी राजस्थानियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। भजनलाल ने कहा कि सरकार चाहती है कि प्रवासी राजस्थानियों का अपने प्रदेश से भावनात्मक और आर्थिक जुड़ाव और मजबूत हो। इसी उद्देश्य से पहला प्रवासी राजस्थानी दिवस ऐतिहासिक रूप से आयोजित किया गया था। राज्य सरकार ने उनके हितों के लिए 'राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रवासी राजस्थानी मामलात विभाग' का गठन किया है और प्रवासी राजस्थानी नीति भी लागू की गई है।

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को आसान बनाने पर फोकस

सीएम भजनलाल ने बताया कि राजस्थान फाउंडेशन के माध्यम से प्रवासियों को प्रदेश से जोड़ने के प्रयास लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। इसी क्रम में 14 नए चैप्टर्स की घोषणा की गई है, जिसके बाद कुल चैप्टर्स की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को आसान बनाने पर फोकस कर रही है। 'राजनिवेश' पोर्टल के माध्यम से निवेशक कुछ ही मिनटों में रजिस्ट्रेशन कर अपने प्रोजेक्ट शुरू कर सकते हैं। बैठक में शामिल देश-विदेश के चैप्टर्स के सदस्यों ने प्रवासी राजस्थानी दिवस के भव्य आयोजन के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने दुनिया भर के प्रवासियों को एक मंच पर जोड़ने का काम किया है। कई प्रवासियों ने कहा कि वे राजस्थान में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश कर रहे हैं और आने वाले समय में इसे और बढ़ाना चाहते हैं, ताकि वे प्रदेश के विकास में अधिक सक्रिय भूमिका निभा सकें।

पर्यटन-आईटी से लेकर स्वास्थ्य तक कई सेक्टरों में निवेश की इच्छा

संवाद में प्रवासियों ने हॉस्पिटैलिटी, ट्यूरिज्म, वैलनेस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल शिक्षा, आईटी, महिलाओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण, फिल्म शूटिंग, विदेशी भाषाओं के प्रशिक्षण, स्किल डेवलपमेंट, ड्रोन निर्माण, दवा एवं हेल्थ उपकरण निर्माण, मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल और अन्य क्षेत्रों में निवेश की इच्छा व्यक्त की। अधिकारियों ने उन्हें निवेश प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। बैठक में मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 13 एनआरआर चैष्टर्स के सदस्यों के साथ जाम्बिया, घाना और न्यूजीलैंड के प्रवासी राजस्थानी भी संवाद का हिस्सा बने।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery