Tuesday, November, 25,2025

भजनलाल सरकार की लोककल्याण योजनाएं बनीं अंत्योदय की आधारशिला

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में महिला, युवा, मजदूर और किसान के कल्याण की दिशा में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों से अंत्योदय का सपना तेजी से साकार हो रहा है। शिक्षा से लेकर चिकित्सा जैसे अहम क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण सेवाओं और सुविधाओं की उपलब्धता ने गांव-हाणी और कस्बों में अंतिम पायदान के व्यक्ति तक बड़ी राहत पहुंचाने का कार्य किया है।

सीएम शर्मा के मार्गदर्शन में प्रदेश 'निरामय राजस्थान' के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इसमें मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना अहम भूमिका निभा रही है और जरूरतमंद एवं वंचित वर्ग तक उपचार सुनिश्चित कर रही है। योजना के अंतर्गत कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए 73 डे-केयर पैकेज, शिशुओं के उपचार हेतु 419 पीडियाट्रिक पैकेज और 8 लाख वरिष्ठ नागरिकों के लिए कैशलेस उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है। साथ ही, 'मा वाउचर योजना' में 25 हजार गर्भवती महिलाओं को प्रति माह 1,363 अधिकृत निजी सोनोग्राफी केंद्रों के माध्यम से निःशुल्क सेवाएं दी जा रही हैं। इसके तहत 2 लाख 48 हजार से अधिक गर्भवती महिलाओं को क्यूआर कोड जनित कूपन जारी किए जा चुके हैं।

अंत्योदय की संकल्पना को साकार करने में 'लाडो प्रोत्साहन योजना' भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस योजना में गरीब परिवारों में बालिका के जन्म पर 1 लाख 50 हजार रुपए का सेविंग बॉन्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। योजनांतर्गत अब तक लगभग 4 लाख 18 हजार चालिकाओं को प्रथम किश्त से लाभान्वित किया जा चुका है। महिलाओं को संबल प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित 'प्रधानमंत्री उज्वला योजना' तथा बीपीएल श्रेणी के परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 450 रुपए मात्र में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना का दायरा बढ़ाते हुए प्रदेश में अन्य पात्र परिवारों को भी लाभान्वित करने के लिए 'मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना लागू की गई है। इसके तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चिह्नित शेष 67.97 लाख परिवारों को भी 450 रुपए में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है। सितंबर 2024 से अब तक 558 करोड़ रुपए सब्सिडी राशि का भुगतान किया जा चुका है।

अन्नपूर्णा रसोई से गरीबों की थाली हुई भरपूर

राज्य सरकार द्वारा संचालित 'श्री अन्नपूर्णा रसोई' में मोटा अनाज (बाजरा, ज्वार व अन्य मिलेट्स) को भोजन में शामिल किया गया है। भोजन थाली का वजन 450 ग्राम से बढ़ाकर 600 ग्राम किया गया है। राजकीय अनुदान राशि 17 से बढ़ाकर 22 रुपए प्रति थाली की गई है। श्री अन्नपूर्णा रसोई (ग्रामीण) में अब तक 4.30 करोड़ और श्री अन्नपूर्णा रसोई (शहरी) में 8.87 करोड भोजन थालिया परोसी जा चुकी हैं। श्रमिकों, स्ट्रीट वेंडर्स एवं लोक कलाकारों के लिए 'मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 3 हजार रुपए मासिक पेंशन देने का प्रावधान किया गया है। 'प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना' (प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना) के अंतर्गत 1 लाख 89 हजार व्यक्तियों को ऋण जरी किए गए है, जिनमें 1 लाख 89 हजार व्यक्तियों को प्रथम ऋण, 49 हजार 420 व्यक्तियों को द्वितीय ऋण तथा 5 हजार 468 को तृतीय ऋण वितरित किए गए हैं। इसके साथ ही, 'मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना' में असंगठित क्षेत्र के 1,271 श्रमिकों को लाभान्वित किया गया है। 'मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना' के अंतर्गत 5 लाख परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाकर 343 करोड रुपए व्यय किए गए हैं।

मजदूर, स्ट्रीट वेंडर और लोक कलाकारों को पेंशन व रोजगार से मिला सहारा

स्थायी आश्रय और आवास से वंचित डिनोटिफाइड ट्राइब्स के परिवारों के लिए 'मुख्यमंत्री घुमंतू आवासीय योजना' 22 अक्टूबर 2024 को लागू की गई। 'नमस्ते योजना' में 2,967 सफाई कर्मचारियों को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल के माध्यम से पेशन योजनाओं के आवेदन प्रस्तुत करने से लेकर प्रति माह भुगतान तक की संपूर्ण प्रक्रिया पेपरलेस की गई है। अल्प आय वर्ग के बुजुर्ग व्यक्तियों, विधवाओं, एकल नारियों, दिव्यांग व्यक्तियों तथा लघु एवं सीमांत कृषकों को दी जाने वाली पेशन को बढ़ाकर 1,250 रुपए प्रतिमाह किया गया है। वहीं, आरटीई के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में लगभग 2 लाख 4 हजार नव प्रवेशित विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रवेश दिया गया तथा निजी विद्यालयों को करीब 968 करोड़ रुपए की फीस का पुनर्भरण किया गया है।


 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery