Friday, September, 26,2025

शहर चलो अभियानः अंतिम पंक्ति तक राहत पहुंचाने की तैयारी

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को सीएमओ में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य अंत्योदय की संकल्पना को साकार करते हुए अंतिम पंक्ति तक राहत पहुंचाना है। इसी कड़ी में 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक शहर चलो अभियान चलाया जाएगा, जो इस दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान के लिए कार्ययोजना बनाकर प्रभावी क्रियान्वयन करें। उन्होंने बताया कि मुख्य अभियान से पहले 4 से 13 सितम्बर तक प्री-कैम्प आयोजित होंगे। इन कैंपों में अधिकारी शहरी वाडों में जाकर पार्षदों से संवाद करेंगे और स्थानीय समस्याओं का चिन्हीकरण करेंगे। इससे अभियान के दौरान जनता को तुरंत और सुगम राहत मिल सकेगी।

सफाई और सड़क मरम्मत जैसे - कार्य प्राथमिकता पर

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान के दौरान सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट की स्थापना, सड़क मरम्मत, सार्वजनिक स्थलों का सौंदर्यकरण, आवारा पशुओं की पकड़ और जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र जैसे जनोपयोगी कार्य किए जाएंगे। इसके अलावा पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण वितरण, पीएम सूर्यधर योजना के आवेदन, सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी और विद्यालयों की मरम्मत भी प्राथमिकता में शामिल होगी।

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर भी फोकस

सीएम शर्मा ने कहा कि सरकार प्रदेश के संतुलित और सुनियोजित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता, पेयजल, सड़क और सीवरेज जैसी आधारभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

'गांव चलो अभियान' में होगा लंबित राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

सीएम भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग की समीक्षा बैठक में घोषणा की कि 18 सितम्बर से प्रदेशभर में सप्ताह में तीन दिन 'गांव चलो अभियान' चलाया जाएगा। इसमें सीमाज्ञान, सहमति विभाजन, नामांतरण जैसे लंबित राजस्व प्रकरणों का निस्तारण होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे और ग्रामीणों को राजस्व सेवाएं उनके गांव में ही सुगमता से उपलब्ध कराई जाएं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery