Tuesday, August, 12,2025

किसानों की आय दोगुनी करने में जुटी है सरकार

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार किसानों के सशक्तीकरण और कृषि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। किसानों की आय को दुगुनी करने के लक्ष्य को साकार करने के लिए सरकार ने तारबंदी, फार्म पौंड, सिंचाई पाइपलाइन और मूक्ष्म सिंचाई जैसी योजनाओं को लागू किया है। राज्य सरकार ने बीते डेढ़ साल में किसानों के खेतों पर 32,164 फार्म पौंड के निर्माण के लिए अनुदान प्रदान किया है, जबकि पिछली सरकार ने पूरे पांच वर्षों में केवल 29,430 फार्म पौंड के लिए अनुदान दिया था। इसी अवधि में 7,465 डिग्गियों के निर्माण के लिए किसानों को सहायता दी गई।

कुओं से खेत तक जल की बर्बादी रोकने के लिए 25,787 किलोमीटर सिंचाई पाइपलाइन बिछाई गई, जिस पर 53.89 करोड़ रुपए का अनुदान दिया गया। पाइपलाइन योजना के अंतर्गत 77,000 से अधिक किसानों को लाभ मिला है, जबकि पूर्ववर्ती सरकार के पहले डेढ़ साल में यह संख्या 41,608 थी।

मुख्यमंत्री से RPS एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की शिष्टाचार भेंट

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शिष्टाचार भेट की। इस दौरान एसोसिएशन ने संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया। इस दौरान आरपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास बिश्रोई, महासचिव शिल्पा चौधरी, उपाध्यक्ष उज्जवल शर्मा, वरिष्ठ सदस्य नरेश शर्मा, बजरंग सिंह शेखावत, संजय आर्य, आलोक शर्मा, सुलेश चौधरी, रानु शर्मा, ललित शर्मा, मुस्तफा अली जैदी, शिव कुमार भारद्वाज सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से कैडर रिव्यू, सेवा शर्तों में सुधार, पदोन्नति प्रक्रिया में तेजी सहित विभिन्न प्रशासनिक और संगठनात्मक मांगों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार पुलिस अधिकारियों के हितों के प्रति संवेदनशील है और सभी मांगों पर सकारात्मक विचार किया जाएगा।

286 करोड़ रुपए का अनुदान वितरित

जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए 25,400 किलोमीटर तारबंदी कर 286 करोड़ रुपए का अनुदान वितरित किया गया, जबकि पूर्ववर्ती सरकार के पूरे पांच वर्षों में केवल 11,300 किलोमीटर की तारबंदी के लिए ही सहायता दी गई थी। राज्य सरकार के कार्यकाल में 12.86 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए हैं।

41,690 सोलर पंप सेट लगाए

राजस्थान सरकार की कृषि उन्नयन योजनाओं के तहत राज्य में अब तक 41,690 सोलर पंप सेट लगाए जा चुके हैं, जिन पर 650.95 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया है। ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर प्रणाली 1,40,217 हेक्टेयर क्षेत्र में लागू कर 713.58 करोड़ व सामान्य स्प्रिंकलर प्रणाली 1,73,786 हेक्टेयर में लगाकर 193.26 करोड़ की सहायता दी गई। प्लास्टिक मल्चिंग के 4,082 हेक्टेयर क्षेत्र में 4,843 किसानों को 7.64 करोड का लाभ दिया गया।

सिंधी समाज के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुख्यमंत्री निवास पर सिंधी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की और समाज के हित में लिए गए निर्णयों पर आभार व्यक्त किया। मुलाकात के दौरान पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत जयपुर महानगर के पदाधिकारी एवं समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery