Saturday, April, 05,2025

कांग्रेस सरकार में पेपर बेचेः दिलावर दिलावर आरोप साबित करें : जूली

जयपुर: विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग से संबधित अनुदान मांगों पर चर्चा की गई। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए पेपर लीक, अंग्रेजी माध्यम स्कूलों, थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों, रिक्त पदों पर भर्ती जैसे मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी। वहीं, अनुदान मांगों पर रिप्लाई के दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में पेपर आउट हुए। इन्होंने पेपर बेचे और करोड़ों रुपए कमाए भी। दिलावर के आरोप पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आपत्ति जताते हुए शब्दों को कार्यवाही से हटाने की मांग की। जूली ने आरोप साबित करने के लिए कहा। इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने हंगामा करते हुए वैल में आकर नारेबाजी की। वहीं दिलावर ने अकबर को बलात्कारी और आक्रांता बताते हुए कहा कि इन्होंने अकबर को महान बताकर महाराणा प्रताप को छोटा बताने का प्रयत्न किया। इस पर कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा कि क्यों उत्तेजना पैदा कर रहे हो? दिलावर ने कहा- अकबर आपका क्या लगता है?

कॉलेजों में भरे जा रहे शिक्षकों के रिक्त पद : बैरवा

उच्च शिक्षा की अनुदान मांगों पर जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि छात्रवृत्ति की संख्या को बढ़ाया जाएगा। बैरवा ने राजीव गांधी स्कॉलरशिप अकादमी एक्सीलेंस योजना पर पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने 500 छात्रों को छात्रवृत्ति देने का प्रावधान किया था, लेकिन केवल 73 विद्यार्थियों को 5 करोड दिए। वर्ष 2022 में 23 करोड 19 लाख का भुगतान किया। 2023 -24 में 447 विद्यार्थियों का चयन हुआ। इसमें 102 विद्यार्थियों का चयन हमारी सरकार ने किया है। हमारी सरकार में 285 विद्यार्थियों को 100 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है।

चर्चा के दौरान सदन में वर्तमान और पूर्व शिक्षा मंत्री की गैरमौजूदगी पर हंगामा

चर्चा के दौरान शिक्षा मंत्री दिलावर के सदन में मौजूद नहीं होने पर कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने आपत्ति जताई। वहीं, पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा के गैरहाजिर रहने पर भाजपा विधायक सुभाष मील ने प्रतिपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि आपकी सरकार ने पिछले 5 साल में शिक्षा की भलाई के लिए कुछ भी किया होता तो आपके तत्कालीन शिक्षा मंत्री यहां मौजूद होते। इस पर नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि पुराने की बात छोड़ो, जिन पर इस समय जिम्मेदारी है, वही सदन में मौजूद नहीं है। सुभाष मील ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अपने तत्कालीन मंत्रियों के कामों पर कब तक पर्दा डालेंगे। कहीं कोई बात हो जाती है तो खेद इन्हें प्रकट करना पड़ता है। इस पर सदन में हंगामा हो गया। इस पर सभापति ने उनकी इस बात को कार्रवाई से निकालने के निर्देश दिए।

हर विद्यालय में स्टूडेंट और शिक्षकों के अनुपात से पद सृजित होंगे

दिलावर ने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने 25 हजार शिक्षकों की डीपीसी की है। शिक्षकों को अन्य जगह ड्यूटी पर लगाने का विरोध करते हुए कहा कि अध्यापक को बीएलओ लगाया जाता है, चुनाव आयोग से आग्रह करूंगा कि शिक्षकों को 100 किमी दूर बीएलओ नहीं लगाएं। दिलावर ने स्टाफिंग पैटर्न पर कहा कि हर विद्यालय में शिक्षकों के अनुपात को देखते हुए आगे पद सृजित करेंगे। स्कूलों को बंद करने पर मंत्री ने कहा कि जहां शून्य नामांकन था, उन्हें बंद किया है। पेपर लीक पर दिलावर ने कहा कि अब एक व्यक्ति पेपर नहीं बनाएगा। 3 से 4 व्यक्ति अलग-अलग पेपर बनाएंगे और फिर हम उनमें से तय करेंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery