Saturday, April, 05,2025

विधानसभा में दो विभागों की अनुदान मांगो पर चचर्चा, उद्योग मंत्री राठौड़ बोले... 4 माह में 2.25 लाख करोड़ के MOU इम्प्लीमेंट की स्थिति में

जयपुर: विधानसभा में सोमवार को उद्योग, वन एवं पर्यावरण विभाग की बजट अनुदान मांगों पर बहस हुई। इस दौरान राइजिंग राजस्थान और पेट्रोलियम रिफाइनरी, वन भूमि क्षेत्र में अतिक्रमण, औद्योगिक क्षेत्रों के विस्तार जैसे मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने आरोप-प्रत्यारोप लगाए। कांग्रेस विधायकों ने राइजिंग राजस्थान के 35 लाख करोड़ के एमओयू को लेकर सरकार को निशाने पर लिया। बहस के दौरान कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा कि इस बार 35 लाख करोड़ के एमओयू हुए हम आएंगे तो 50 लाख करोड़ के कर देंगे, लेकिन धरातल पर कितना आएगा।

उन्होंने कहा कि 2022 में भी इन्वेस्टमेंट समिट हुई थी। तब के पार्टिसिपेंट आज जूतियां घिस रहे हे हैं। हैं। चर्चा के बाद जवाब देते हुए उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राइजिंग राजस्थान में हुए 35 लाख करोड़ में से चार माह में सवा दो लाख करोड़ के एमओयू इम्प्लीमेंट की स्थिति में हैं। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नई पॉलिसी लेकर आए। एक्सपोर्ट पॉलिसी के तहत ट्रांसपोर्ट कॉस्ट का 25 % वहन राज्य सरकार करेगी। एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए ऋण की सुविधा और सब्सिडी दी जा रही है।

सिंगल विंडो से समय पर मिल रही अनुमति

उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि इंडस्ट्री लगाने की अनुमति में उद्योग विभाग की ओलंपिक परफॉर्मेंस है। उन्होंने सिंगल विंडो सिस्टम में 10,490 के करीब आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 7,540 आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं, 45 लंबित हैं और मात्र 16 टाइमआउट। शेष प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने पर्सनल इंटरेस्ट से काम किया। हमने सेवा भाव से काम किया। हमने युवाओं के भविष्य के लिए काम किया इसलिए हमारे एमओयू धरातल पर उतर रहे हैं। लैंड एलॉटमेंट में हम पारदर्शिता लाए हैं, किसी को 5 हजार स्क्वायर मीटर में प्लॉट इंडस्ट्री के लिए लेगा तो उसे लॉटरी सिस्टम से फिक्स प्राइस पर मिलेगी। इसमें कोई ह्यूमन इंटरफेस नहीं होगा। हमने इसमें 98 इंडस्ट्रियल पार्क में 6877 प्लॉट रखे हैं।

अनुदान मांगों पर रिप्लाई देते वक्त वन मंत्री संजय शर्मा की बिगड़ी तबीयत

अनुदान मांगों पर रिप्लाई के दौरान वन मंत्री संजय शर्मा की तबीयत बिगड़ी, जिसके चलते पूरा रिप्लाई नहीं कर सके। संजय शर्मा ने अनुदान मांगों पर रिप्लाई करते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने का काम रही है। बाद में संजय शर्मा की तबीयत बिगडने के कारण रिप्लाई को पढ़ा हुआ मानने पर हंगामा हुआ। इस पर संसदीय कार्य मंत्री जोगराम पटेल ने विपक्ष को चर्चा के दौरान हुए गतिरोध से जोड़ते हुए जवाब दिया। शर्मा फिर भी बोलने लगे, लेकिन चक्कर आने के कारण रिप्लाई की टेबल किया।

देवनानी ने कागज फेंक कहा- मैं तो चला

मंत्री के रिप्लाई से पहले अनुदान मांगों पर चर्चा के लिए शेष विधायकों को बोलने की अनुमति देने की मांग पर स्पीकर वासुदेव देवनानी गुस्सा हो गए। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने तर्क देते हुए तीन विधायकों को दो-दो मिनट बोलने का मौका देने की बात की। इस पर उनकी स्पीकर से बहस हो गई। नाराज स्पीकर ने कागज फेंकते हुए कहा कि फिर आप ही चला लो रात 12 बजे तक विधानसभा, मैं तो चला। इस पर नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि आप नाराज क्यों होते हो, बोलने की ही तो बात है। कुछ देर गुस्से के बाद स्पीकर शांत हुए और कांग्रेस के तीन विधायकों को बोलने का मौका दिया।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery