Sunday, April, 06,2025

नौकरियों की बहार, 'लखपति दीदी' से महिलाएं होंगी सशक्त

जयपुर: राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को राज्य का बजट प्रस्तुत किया, जिसमें युवाओं, महिलाओं और स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। सरकार ने नई रोजगार नीति लाने की घोषणा की, जिसके तहत युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कई प्रावधान जोड़े जाएंगे। अगले वर्ष में 1 लाख 25 हजार सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती की जाएगी, जबकि निजी क्षेत्र में 1 लाख 50 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। सरकारी नौकरियों में अग्निवीरों को विशेष आरक्षण मिलेगा, जो पुलिस, जेल और वन विभाग के साथ फायर सर्विस की भर्तियों में लागू होगा। महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है। राजीविका मिशन के तहत 'लखपति दीदी' योजना का विस्तार होगा, जिससे 20 लाख महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा। इसके अलावा, 25 हजार महिला और एससी-एसटी उद्यमियों के लिए 'विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना' लाई जाएगी। स्वास्थ्य क्षेत्र में 3500 करोड़ रुपए से 'मा-कोष' का गठन किया जाएगा और मुख्यमंत्री आरोग्य मा योजना के तहत लोग दूसरे राज्यों में मुफ्त इलाज करवा सकेंगे।

• 1,25,000 युवाओं को मिलेंगी सरकारी नौकरियां

• निजी क्षेत्रों में भी 1.50 लाख युवाओं को रोजगार

• विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना की शुरूआत

• अग्निवीरों को अब फायर सर्विस में भी आरक्षण मिलेगा

• आरोग्य मा योजना में दूसरे राज्यों में फ्री में इलाज की सुविधा

युवा और रोजगार

सरकार ने एक साल में 1.25 लाख भर्तियां करने का ऐलान किया है। साथ ही युवा अपना उद्यम स्थापित करें, इसके लिए बजट में स्कीम फॉर फर्स्ट टाइम एंटरप्रेन्योर शुरू की गई है। इसके तहत 25 हजार महिला, एससी-एसटी उद्यमी को लाभ दिलाया जाएगा। युवाओं के लिए प्रदेश में विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना की शुरुआत की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत 2 करोड तक के लोन पर 8 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी और 5 लाख रुपए तक की मार्जिन मनी दी जाएगी।

कॅरिअर काउंसलिंग सेंटर की स्थापना

• 50 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
• कोटा में 150 करोड़ रुपए से विश्वकर्मा स्किल इंस्टीट्यूट की स्थापना होगी।
• युवाओं का रोजगार के लिए स्किल डवलपमेंट किया जाएगा।

ये भी खास
3500 पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती
1050 नए पदों की घोषणा
100 वेटरनरी डॉक्टर और 1000 बेटरनिटी इस्पेक्टर की भर्ती होगी

आठ नए आईटीआई केंद्र खुलेंगे

सरकार ने राज्य में 8 नए आईटीआई केंद्र और 3 पॉलिटेक्निक महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है। इसके साथ ही, 36 आईटीआई केंद्रों के नवीनीकरण के लिए 39 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

नए आईटीआई केंद्रः  भरतपुर, मूंडवा-नागौर, कोटपूतली बहरोड, कापरेन-बूंदी, नीमकाथाना-सीकर, झोटवाडा-जयपुर, सुमेरपुर-पाली, और मोडक कोटा में 8 नए आईटीआई केंद्र खोले जाएंगे। 36 आईटीआई का आधुनिकीकरण भी किया जाएगा।

नए पोलिटेक्निक महाविद्यालय: सीकर, भीलवाड़ा और टपूकड़ा में नए पॉलिटेक्निक महाविद्यालय खोले जाएंगे। पॉलिटेक्निक और अभियांत्रिकी महाविद्यालयों का आधुनिकीकरण करने के लिए 40 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।

नए महाविद्यालयः प्रदेश में 11 नए महाविद्यालय खोले जाएंगे और 9 कन्या महाविद्यालय और 2 कृषि महाविद्यालय शामिल है। इसके अलावा अजमेर, अलवर और डूंगरपुर में महाविद्यालय भवनों का निर्माण होगा।

सैनिक स्कूल और वैदिक गुरुकुल: : जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में वैदिक गुरुकुल की स्थापना की जाएगी। श्रीगंगानगर के मिर्जेवाला में सैनिक स्कूल और अलवर, बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर, कोटा में बालिका सैनिक स्कूल की स्थापना होगी।

महिलाओं के लिए क्या-क्या?

'लखपति दीदी' योजना का विस्तार: राजीविका मिशन के तहत 20 लाख महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए 'लखपति दीदी' योजना का विस्तार किया जा रहा है। इसके तहत महिलाओं को 1.5 प्रतिशत ब्याज पर 1 लाख तक का लोन दिया जाएगा, बजट के बाद विधायकों ने सीएम भजनलाल को बधाई और शुभकामनाएं दी। जो पहले 2.5 प्रतिशत था।

मुख्यमंत्री सुपोषण किट योजना: महिला एवं बाल विकास विभाग की नई योजनाओं के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में अंतिम 5 महीनों के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण किट योजना लागू की जाएगी, जिससे 2.35 लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी। इस योजना पर 25 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

500 पिंक टॉयलेट्स का निर्माण: महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने नवगठित नगरीय निकायों में 500 पिक टॉयलेट्स के निर्माण कराने की घोषणा हुई, जिसके लिए 175 करोड़ का बजट रखा है।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery