Saturday, October, 11,2025

पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से दूरसंचार क्षेत्र में बढ़ रहा आगे: CM

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को सीतापुरा स्थित जेईसीसी में बीएसएनएल की स्वदेशी 4जी नेटवर्क सेवा के शुभारंभ पर आयोजित कार्यक्रम में 4जी सेवा के लाभार्थियों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से दूरसंचार क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। राजस्थान की हजारों साइट्स पर अब बीएसएनएल की 4जी सेवा उपलब्ध है, जिससे प्रदेशवासियों को शिक्षा, चिकित्सा, व्यापार और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी सुविधाओं का लाभ सुचारू रूप से मिल रहा है।

विभिन्न जिलों से वर्चुअली जुड़े लाभार्थियों ने 4जी सेवा से जीवन में आए बदलाव के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। अलवर के हरिपुरा गांव के तुलसीदास ने कहा कि अब बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। ब्यावर के नाईकला ग्रामवासी सोहनसिंह ने बताया कि पहले मोबाइल पर बातचीत के लिए पहाड़ियों पर चढ़ना पड़ता था, अब पंचायत में योजनाओं का लाभ आसानी से मिल रहा है। जैसलमेर की अभयवाला चौकी से जुड़े बीएसएफ अधिकारियों ने कहा कि 4जी सेवा सीमा पर चौकसी और सुरक्षा को मजबूत कर रही है। जयपुर के रामेश्वर लाल गुर्जर ने बताया कि अब घर के भीतर ही इंटरनेट और अन्य सेवाएं उपलब्ध हैं। कार्यक्रम में केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी, सांसद मंजू शर्मा व बीएसएनएल राजस्थान के मुख्य महाप्रबंधक विक्रम मालवीय उपस्थित रहे।

मील का पत्थर साबित होगा 4जी नेटवर्क: चौधरी

केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि स्वदेशी 4जी नेटवर्क की शुरुआत नए भारत के निर्माण तथा मेक इन इंडिया पहल में मील का पत्थर साबित होगी। यह आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि यह नेटवर्क केवल कनेक्टिविटी ही नहीं बल्कि तकनीकी संप्रभुता को मजबूती भी देगा। बीएसएनएल राजस्थान के मुख्य महाप्रबंधक विक्रम मालवीय ने कहा कि प्रधानमंत्री की डिजिटल भारत पहल से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उन्होंने बीएसएनएल की प्रगति में मुख्यमंत्री के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

सीमावर्ती क्षेत्र में डिजिटल कनेक्टिविटी: केंद्रीय मंत्री मेघवाल

केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। बीएसएनएल द्वारा सेवा पखवाड़े में इस तरह की सेवा देश को प्रदान करना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इस स्वदेशी तकनीक से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को भी डिजिटल कनेक्टिविटी मिल सकेगी। केंद्रीय मंत्री ने इस नेटवर्क के जल्द ही 4जी से 5जी में परिवर्तित होने की आशा व्यक्त की।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery