Sunday, April, 06,2025

सवालों के जवाबों पर मंत्री-विधायकों में हुई नोकझोंक

जयपुर: विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान विधायकों के सवालों पर मंत्री उलझते हुए नजर आए। सदन में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश, आंगनबाड़ी केंद्र खोलने व गिग वर्कर्स के सवालों पर मंत्री और विधायकों के बीच नोकझोंक हुई। सवालों के जवाब से विधायकों के संतुष्ट नहीं होने पर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने मंत्रियों को एक लाइन में जवाब देने के निर्देश दिए। कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने आदर्श आंगनबाड़ी और नई आंगनबाड़ी खोलने के लिए पिछले बजट में खर्च की गई राशि की जानकारी मांगी, जिस पर जवाब के दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी और विधायक रोहित बोहरा के बीच बहस हुई। बोहरा ने कहा कि आपने एक भी पैसा खर्च नहीं किया। दीया ने जवाब दिया कि 365 आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। बोहरा ने प्रश्न का सही जवाब नहीं देने का आरोप लगाया। प्रश्नकाल में करीब 20 मिनट तक सीएम भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे।

पुलिसकर्मियों का मैस भत्ता और अवकाश का उठा मुद्दा

भाजपा विधायक भैराराम सियोल ने पुलिसकर्मियों का मैस भत्ता बढ़ाने को लेकर सवाल किया। इस पर गृह राज्यमंत्री जवाहरसिंह बेढम ने कहा कि कर्मचारियों का विशेष ध्यान रखकर सरकार भत्ता बढ़ाती रही है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की मांग रखी। इस पर बेढम ने कहा कि साप्ताहिक अवकाश का प्रावधान नहीं है। पुलिसकर्मियों को वर्ष में 25 दिन का अवकाश स्वीकृत कर रहे हैं। बेढम के जवाब पर आपत्ति जताते हुए जूली ने पूर्ववर्ती सरकार के पायलट प्रोजेक्ट और निर्देश देने की बात सदन में रखी।

गिग वर्कर्स एक्ट को लागू करने पर हंगामा

नेता प्रतिपक्ष जूली ने श्रमिक योजना में श्रमिक जोड़ने और गिग वर्कर्स एक्ट को लागू करने के संबंध में सवाल किया। इस पर मंत्री गोदारा ने जवाब दिया कि पूर्ववर्ती सरकार ने सिर्फ घोषणा की थी। वर्तमान सरकार ने इसके लिए 350 करोड़ रुपए का बजट रखा है। इसमें असंगठित श्रमिकों और गिग वर्कर्स को लाभ देंगे। इस पर जूली ने कहा कि लेबर को लेकर घोषणा पत्र में चार घोषणाएं हुई, एक भी लागू नहीं हुई। गोदारा ने कहा कि वर्तमान में एक करोड़ 45 लाख के करीब गिग वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, बाकी का भी किया जाएगा। पीएम जीवन ज्योति समेत अन्य योजनाओं में इनको लाभ दिया जाएगा। इस पर जूली ने कहा कि सरकार के जवाब में कोई लाभनहीं देने की बात है। इसके बाद पक्ष-विपक्ष में नोकझोंक हुई तो स्पीकर ने शांत कराया।

कार्यों को अटकाने का काम कर रहा वन विभाग: संदीप शर्मा

भाजपा विधायक संदीप शर्मा ने चंबल नदी में बने घड़ियाल अभयारण्य की सीमा और कोटा शहर से निकलने वाले गंदे नालों से नदी प्रदूषित होने के संबंध में प्रश्न किया। वन मंत्री संजय शर्मा से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संदीप शर्मा ने कहा कि वन विभाग का काम अटकाने का है। कोटा में एनटीपी 2018 से क्लियर है, लेकिन वन विभाग उस काम के लिए 2023 से अनापत्ति पत्र नहीं दे रहा। इस पर संजय शर्मा ने कहा कि वन विभाग केंद्र की अनुमति से ही कार्यों की अनुमति दे सकता है, उसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery