Friday, September, 26,2025

चार बार सदन की कार्यवाही स्थगित, सहमति के बाद शुरू

जयपुर:  विधानसभा के मानसून सत्र में सोमवार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया। कांग्रेस ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग को लेकर वेल में नारेबाजी की और धरना दिया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही चार बार स्थगित करनी पड़ी।
स्पीकर वासुदेव देवनानी ने बीएसी की बैठक में चर्चा का आश्वासन दिया, लेकिन हंगामा जारी रहने पर कार्यवाही को पहले दोपहर 12.54 बजे, फिर दोपहर 2.11 बजे, फिर 3 बजे, तथा 3.30 बजे स्थगित की और अंत में 4 बजे सहमति बनने पर सदन की कार्यवाही शुरू हुई। इससे पहले हंगामे के दौरान कांग्रेस विधायक वेल में नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े, जिन्हें रोकने के लिए मार्शलों ने घेराबंदी की।

सदन शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायकों ने विधायक आवास से विधानसभा परिसर तक बैनर-पोस्टर के साथ मार्च निकाला। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस हिरासत में 20 मौतें हुई हैं, जिनमें ज्यादातर गरीब और मजदूर तबके के लोग थे।

जोगाराम ने विरोध को बताया नौटंकी

हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 8 करोड़ जनता विपक्ष के व्यवहार को देख रही है। उन्होंने कांग्रेस के विरोध को नौटंकी करार देते हुए कहा कि यह विधानसभा की परंपराओं को तार-तार करने वाला है। पटेल ने सत्ता पक्ष के विधायकों से कांग्रेस हाय-हाय के नारे लगवाए, जिससे हंगामा और बढ़ गया। स्पीकर ने हंगामे के चलते कार्यवाही स्थगित कर दी।

स्पीकर ने लगाई फटकार

स्पीकर वासुदेव देवनानी ने बैनर-पोस्टर के साथ सदन में आने वाले कांग्रेस विधायकों को फटकार लगाते हुए इसे सदन की गरिमा के खिलाफ बताया। उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल को भी जवाब देते समय नेता प्रतिपक्ष को संबोधित करने पर टोका। हंगामे के बीच राजस्थान मत्स्य क्षेत्र संशोधन विधेयक-2025 को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।

शून्यकाल में कांग्रेस विधायकों ने उठाया अपराधों का मुद्दा

कांग्रेस विधायक सुरेश मोदी ने शून्यकाल में नीमकाथाना क्षेत्र में हुए अपराधों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मावंडा खुर्द में अजय बलाई नामक दलित व्यक्ति की हत्या व अन्य आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की। इससे पहले कांग्रेस विधायक शिखा मील ने जयपुर को देश के सबसे असुरक्षित शहरों में शुमार होने का हवाला देते हुए विदेशी महिलाओं से छेड़छाड़, बलात्कार, घरेलू हिंसा और मानव तस्करी जैसे मामलों का जिक्र किया।

रिम्स विधेयक पर धारीवाल व बैरवा में तकरार

कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर नया संस्थान बनाना है तो नया बनाइए, आरयूएचएस को बंद करना पुरानी दुकान के सामान से नई दुकान खोलने जैसा है। उन्होंने डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा से पूछा कि रिम्स का पूरा नाम बता सकते हैं या नहीं। इस पर सभापति ने कहा कि जवाब बहस के बाद मिलेगा, लेकिन धारीवाल ने कहा कि उपमुख्यमंत्री को नाम तक नहीं पता। जवाब में बैरवा ने तंज कसते हुए कहा कि वे धारीवाल को च्यवनप्राश देंगे ताकि याददाश्त बनी रहे।

RGHS में इलाज नहीं मिलने पर MLA की नाराजगी

सदन में आरजीएचएस योजना का मुद्दा भी उठा। टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार रिम्स पर 1000 करोड़ खर्च कर रही है, जबकि आरजीएचएस में निजी अस्पताल मरीजों का इलाज नहीं कर रहे। विधायक की मां का भी इलाज आरजीएचएस से नहीं हो पाया। सादुलपुर विधायक मनोज कुमार ने कहा कि वे खुद अपनी मां को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल ने पहले भुगतान करने को कहा और आरजीएचएस योजना में इलाज से मना कर दिया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery