Friday, September, 26,2025

परकोटे में सड़क निर्माण में खामियों पर जताई चिंता

जयपुर:  विधानसभा में शून्यकाल के दौरान विधायकों ने स्थगन प्रस्ताव और पर्ची के माध्यम से विभिन्न जनहित के मुद्दों को जोर-शोर से उठाया। हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने सड़क निर्माण में खामियों पर सवाल उठाते हुए जयपुर में गंभीर समस्याओं को रेखांकित किया। अवैध खनन, झुंझुनूं स्टेडियम में कथित घोटाला, जल जीवन मिशन, बाढ़ राहत और भरतपुर के लिए ग्रीन एक्सप्रेस-वे जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बालमुकुंदाचार्य ने नियम 295 के तहत जयपुर में सड़क निर्माण में खामियों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जेडीए की ओर से पुरानी सड़कों पर ही नई सड़कें बनाई जा रही हैं। पुरानी सड़कों का मलबा नहीं हटाया जा रहा, जिससे सड़कें मकानों से ऊंची हो रही हैं। बारिश का पानी घरों और दुकानों में घुस रहा है, लोग पलायन को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि जर्जर सड़कों को उखाड़े बिना सीसी सड़कें बनाई जा रही हैं, जिससे 10 से 15 साल में सड़कें 12 से 15 इंच ऊंची हो जाती हैं और मकान नीचे रह जाते हैं। उन्होंने ठेकेदारों और अधिकारियों की मिलीभगत पर सवाल उठाते हुए स्थायी समाधान की मांग की।

बाढ़ पीड़ितों के लिए विशेष पैकेज की मांग

लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने कोटा बैराज के गेट खोलने से उत्पन्न बाढ़ की स्थिति का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कोटा की कई कॉलोनियों, बस्तियों और संभाग के गांवों में बाढ़ के हालात है। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों की जान बचाई, लेकिन मवेशियों और सामान का भारी नुकसान हुआ। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए विशेष पैकेज देने की मांग की।

स्पीकर की अनोखी बधाई, सदन में चर्चा

शून्यकाल के दौरान विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने बीजेपी के सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी को उनके जन्मदिन पर अनोखे अंदाज में बधाई दी। स्पीकर ने कहा कि आज आपका जन्मदिन है। आपको बधाई और आपकी पर्ची भी खुली है। यह बथाई उस समय दी गई जब जोशी का नाम पर्ची के जरिए मुद्दा उठाने के लिए पुकारा गया। स्पीकर के इस हल्के-फुल्के अंदाज ने सदन में चर्चा का माहौल बनाया।

झुंझुनूं स्टेडियम में करोड़ों का घोटाला

बसपा विधायक मनोज कुमार ने पर्ची के जरिए झुंझुनूं स्टेडियम में कथित 200 करोड़ रुपए के घोटाले का मामला उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार में टी-शर्ट और निक्कर के नाम पर 200 करोड़ रुपए खर्च किए गए, जो एक बड़ा घोटाला है। उन्होंने इसमें शामिल दंपती के खिलाफ जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery