Thursday, January, 29,2026

विकास में विपक्ष से आगे: सत्ता पक्ष सरकार मुद्दों से भाग रही: विपक्ष

जयपुर: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से शुरू होगा, लेकिन सत्र की शुरुआत से ठीक पहले मंगलवार को हुई सर्वदलीय बैठक के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बयानबाजी ने साफ कर दिया है कि सदन में हंगामा और आमने-सामने की स्थिति बनी रहेगी। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में भले ही सदन की कार्यवाही को शांतिपूर्ण और मर्यादित ढंग से चलाने पर सहमति बनी हो, लेकिन बैठक के बाद दोनों पक्षों के नेताओं के बयानों से लगता है कि बजट सत्र में विकास, कानून-व्यवस्था और सामाजिक मुद्दों पर जोरदार बहस होगी। सत्ता पक्ष जहां अपने विकास कार्यों का दम भर रहा है, वहीं विपक्ष सरकार की गंभीरता पर सवाल उठा रहा है।

विपक्ष एकात्मकता के साथ सदन में आएगा: पटेल

सत्ता पक्ष ने बैठक के बाद अपने विकास कार्यों को मजबूत बताते हुए विपक्ष पर पलटवार किया। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि सरकार ने अब तक दो ऐतिहासिक बजट पेश किए हैं और तीसरा बजट आने वाला है। राजस्थान की 8 करोड़ जनता की मंशा पर खरा उतरना है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के आश्वासन का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्ष एकात्मकता के साथ सदन में आएगा और उनके उठाए मुद्दों का जवाब दिया जाएगा। पटेल ने कहा कि अशांत क्षेत्र बिल (डिस्टर्ल्ड एरिया बिल) इस सत्र में लाया जा सकता है। इस बिल का उद्देश्य जनसंख्या असंतुलन को रोकना है।

डोटासरा पर संसदीय कार्य मंत्री का तंज

बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे, लेकिन सीएम भजनलाल शर्मा और कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा की अनुपस्थिति पर भी विवाद हुआ। सत्ता पक्ष के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने डोटासरा की अनुपस्थिति पर तंज कसते हुए कहा कि वे किसी फिल्म अभिनेत्री से जुड़े कार्यक्रम में व्यस्त थे, जबकि सीएम राजस्थान के हित में महत्वपूर्ण बैठक में गए थे।

...तो मुद्दे हाईलाइट कैसे होंगे: गर्ग

मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने भाजपा में किसी असंतोष से इनकार करते हुए कहा कि विपक्ष यदि गतिरोध नहीं करेगा तो मुद्दे हाईलाइट कैसे होंगे। वहीं राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने विपक्ष के हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस के हमलों का रणनीतिक और तथ्यात्मक आंकड़ों के साथ जवाब दिया जाएगा। गर्ग ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की स्पीकर पर टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि देवनानी पूर्व स्पीकर सीपी जोशी की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।

सदन चलाने की जिम्मेदारी दोनों पक्षों कीः जूली

विपक्ष ने सरकार पर सदन को लेकर गंभीर न होने का आरोप लगाते हुए जोरदार हमला बोला। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सदन चलाने की जिम्मेदारी दोनों पक्षों की है। उन्होंने खुद को पहली बार दलित नेता प्रतिपक्ष बनने पर टिप्पणी की और भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें हजम करने की जरूरत है, लेकिन उन्हें हजम नहीं किया जा रहा। जूली ने जनहित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाने का ऐलान किया।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery