Friday, July, 04,2025

मुख्यमंत्री आज से करेंगे शिविरों का दौरा... लाभार्थियों से करेंगे संवाद

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर प्रदेशभर में आयोजित हो रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत हजारों ग्रामीणों को सालों से लंबित राजस्व प्रकरणों के निस्तारण से राहत मिली है। 24 जून से शुरू हुए इस अभियान में सीमा ज्ञान, नामांतरण, पत्थरगढ़ी, सहमति पत्र जैसे प्रकरणों का शिविरों में मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। अब तक 1,29,128 से अधिक प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है। राज्य सरकार द्वारा 24 जून से 9 जुलाई तक आयोजित किए जा रहे इस पखवाड़े में राजस्व के साथ ही पेयजल, स्वास्थ्य, पेंशन आदि विभागों से जुड़े प्रकरणों का भी समाधान किया जा रहा है। इन शिविरों का निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार से विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे। सीएम लाभार्थियों से संवाद करेंगे।

आपसी सहमति और समझाइश से जमीनी विवादों का समाधानः शिविरों के दौरान आपसी सहमति और समझाइश से जमीनी विवादों का समाधान किया जा रहा है, जिससे सामाजिक सौहार्द की मिसाल सामने आ रही है। भीलवाड़ा जिले की हुरड़ा तहसील के कंवलियास पंचायत में अमरसिंह द्वारा उठाए गए अतिक्रमण प्रकरण में अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 2 किलोमीटर लंबे रास्ते से अतिक्रमण हटवाया। इस त्वरित समाधान से ग्रामीणों में मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए खुशी की लहर फैल गई।

सीएम ने किया गुरु पूर्णिमा महोत्सव पोस्टर का विमोचन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर अनोखी धाम सेवा समिति द्वारा आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया। यह महोत्सव 10 जुलाई को पत्रकार कॉलोनी मानसरोवर स्थित अनोखी थाम श्री हनुमंत स्वरूप श्री नीब करोली जी महाराज में आयोजित किया जाएगा। विमोचन कार्यक्रम के दौरान अनोखी धाम सेवा समिति के अध्यक्ष विनय कुमार शर्मा सहित समिति के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने समिति द्वारा किए जा रहे आध्यात्मिक एवं सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए गुरु पूर्णिमा महोत्सव के लिए शुभकामनाएं दी।

शिविरों में ग्रामीण, गरीब और वंचित वर्ग को सीधा लाभ

खवाड़े में अब तक सीमा ज्ञान के 27,891, नामांतरण के 65,920, सहमति विभाजन के 13,215 और रास्तों के 13,821 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए बड़ी संख्या में ग्रामीणों को लाभ पहुंचाया गया है। इसी प्रकार, इन शिविरों में राजस्व से संबंधित 4,179 लंबित पत्थरगढ़ी प्रकरणों का निस्तारण किया गया है तथा 4,102 लंबित कुरैजात रिपोर्ट तैयार कर जनता को राहत दी गई है। राजस्व विभाग की तत्परता और शिविरों की प्रभावशीलता से आमजन, विशेषकर ग्रामीण, गरीब और वंचित वर्ग को सीधा लाभ मिला है।

सीएम ने राठौड़ को दी जन्मदिन की बधाई

जयपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को उनके जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि राठौड़ के ऊर्जावान और कुशल नेतृत्व में प्रदेश भाजपा लगातार नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर रही है। उन्होंने कामना की कि प्रभु श्रीराम की कृपा से राठौड़ को उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ और यशस्वी जीवन प्राप्त हो।

आज सवाई माधोपुर के बालेर जाएंगे सीएम

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं भी शिविरों का दौरा कर कार्यों का अवलोकन कर रहे हैं। वे 3 जुलाई को सवाई माधोपुर के बालेर (खंडार), 4 जुलाई को खैरथल-तिजारा एवं बानसूर (कोटपूतली-बहरोड़), 5 जुलाई को शेरगढ़ (जोधपुर), 7 जुलाई को दीगोद (सांगोद) और 8 जुलाई को श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर) व सादुलपुर (चूरू) में शिविरों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वे लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery